समाज व मानवता के हितों में लगाएं ऊर्जा : संत मीरा

फोटो संख्या 259 जागरण संवाददाता, हिसार : श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट बीड़ बबरान के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 09:09 PM (IST)
समाज व मानवता के हितों में लगाएं ऊर्जा : संत मीरा
समाज व मानवता के हितों में लगाएं ऊर्जा : संत मीरा

फोटो संख्या 259

जागरण संवाददाता, हिसार : श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट बीड़ बबरान के तत्वावधान में संगीतमय श्रीमछ्वागवत कथा समारोह का आयोजन किया गया। संत मीरा ने कहा कि कठिन परिश्रम, त्याग, तपस्या और बलिदान एवं भगवत कृपा के द्वारा प्राप्त की हुई शक्ति एवं ऊर्जा का प्रयोग हमें समाज एवं मानवता की सेवा के लिए करना चाहिए। यदि हम ऐसा नहीं करते और प्राप्त की हुई शक्ति को समाज, मानवता के हितों के विरुद्ध प्रयोग करते हैं तो इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं। हिरण्यकशिपु की तपस्या और वर प्राप्ति एवं भक्त प्रहलाद की भगवान नर¨सह द्वारा रक्षा करने के प्रसंगों की मार्मिक व्याख्या करते हुए संत मीरा ने कहा कि जब हिरण्यकशिपु ने यह विचार किया कि 'मैं अजेय, अमर और संसार का एकछत्र सम्राट बन जाऊं, जिससे कोई मेरे सामने खड़ा न हो सके। इसके लिए वह मंदराचल की एक घाटी में जाकर अत्यंत दारूण तपस्या करने लगा।

chat bot
आपका साथी