विश्व मंगल धर्म योग महाकुंभ-2016 का समापन

संवाद सहयोगी, हिसार : अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयोजक संत डॉ. स्वामी मस्त बाबा महाराज (भाग

By Edited By: Publish:Fri, 22 Jul 2016 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jul 2016 06:29 PM (IST)
विश्व मंगल धर्म योग महाकुंभ-2016 का समापन

संवाद सहयोगी, हिसार : अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयोजक संत डॉ. स्वामी मस्त बाबा महाराज (भागवताचार्य) द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों सहित नेपाल एवं भूटान में 1 महीने तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से शुरू करके 21 जुलाई तक विश्व मंगल धर्म योग महाकुंभ 2016 का समापन किया गया। इस दौरान मस्त बाबा ने ध्यान, योग, प्राणायाम, धारणा, ध्यान, समाधि एवं प्रत्याहार तथा समाधि आदि अष्टाग योग के माध्यम से संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और विश्व मंगल की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्व में शाति, भाइचारे, प्रेम, एकता का संदेश देते हुए भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की पहचान कराते हुए हम पुन: भारत देश को विश्व गुरु बना सकते है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारभ हरियाणा के प्रमुख विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं के समर्थन एवं शुभकामना, शुभभावनाओं के द्वारा गाव कैमरी से 21 जून को शुभारंभ किया गया। इसके बाद पूरे देश के विभिन्न हिस्सों सहित विदेशों में योग महाकुंभ, अर्धकुंभ तथा योग महोत्सव का आयोजन करने के पश्चात पुन: हिसार में योग कुंभ का समापन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया गया। समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिसार के आईजी ओपी सिंह के पिता रिटायर्ड हेडमास्टर सत्यनारायण सिंह ने उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम का शुभारभ एवं समापन करवाया। साथ ही मस्त बाबा ने एक सप्ताह तक प्रणामी बाल सेवा आश्रम, हिसार व रिवासा भिवानी प्रणामी विद्या मंदिर में दो दिन तक बच्चों को योगाभ्यास कराया गया।

chat bot
आपका साथी