कैंपस प्लेसमेंट करने पहुंची पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेस

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 01:02 AM (IST)
कैंपस प्लेसमेंट करने पहुंची पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल द्वारा गुरुवार को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार के सौजन्य से कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम में एमटेक फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी बायो टेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलोजी, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक प्रिंटिग टेक्नोलॉजी तथा बीटेक प्रिंटिग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के अंतिम वर्ष के 84 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. एससी गर्ग ने बताया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर अतुल कुमार जोशी तथा एडवाइजर, ऑर्गेनाइजेशनल डेवलपमेंट डॉ. वीपी सिंह ने कंपनी के बारे में प्री-प्लेसमेंट प्रजेंटेशन दी। इसके बाद विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा हुई। द्वितीय चरण में 59 विद्यार्थी समूह वार्तालाप सत्र के लिए सफल हुए। इसके आधार पर 28 विद्यार्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया। कंपनी द्वारा अंतिम परिणाम एक सप्ताह तक घोषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी