जेएनयू विवाद के विरोध में उतरे छात्र संगठन

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर दिल्ली के जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों हुई राष्ट्रविरोधी घटन

By Edited By: Publish:Fri, 19 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2016 01:00 AM (IST)
जेएनयू विवाद के विरोध में उतरे छात्र संगठन

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर

दिल्ली के जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों हुई राष्ट्रविरोधी घटना को लेकर वीरवार को आदमपुर के छात्र संगठन भी विरोध में उतर आएं। वीरवार को आदमपुर के तीनों शिक्षण संस्थानों राजकीय महाविद्यालय, आइटीआइ तथा राजकीय बहु तकनीकि संस्थान के छात्र संगठनों ने हड़ताल करके जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। बाद में छात्रों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार आदमपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

छात्र संघ के प्रधान नरषोत्तम बिश्नोई और संजय बागड़वा ने कहा कि जेएनयू परिसर में 9 फरवरी को हुई घटना से देश का हर जिम्मेदार नागरिक आहत है। देशभर में इसकी आलोचना की जा रही है और लोगों में ऐसा संदेश जा रहा है कि यह विश्वविद्यालय देश विरोधी तत्वों का ठिकाना बन गया है। छात्र नेताओं ने कहा कि भारत की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में देश के किसी भी नागरिक का समर्थन नहीं होना चाहिए। इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सुबह छात्रों ने पहले फिरोज गाधी मेमारियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हड़ताल की उसके बाद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान और आइटीआइ के छात्रों ने भी हड़ताल कर दी। हड़ताल के बाद सैकड़ों छात्र बाजारों में इकलाब जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आदि के नारे लगाते हुए तहसील परिसर पहुंचे। तहसीलदार की गैरमौजूदगी में क्लर्क ओमप्रकाश यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सुनील कुमार, अनूप, प्रवीण, संदीप, सुशील, रमेश, अंकुश, विष्णु, विक्रम, कुलदीप, अभिषेक, कपिल, नितिन, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी