डाबड़ा गांव में लगाया निश्शुल्क शिविर

जागरण संवाददाता, हिसार : तोशाम रोड स्थित आम आदमी मेडिकेयर अस्पताल के तत्वावधान में गाव डाबड़ा में रवि

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 07:59 PM (IST)
डाबड़ा गांव में लगाया निश्शुल्क शिविर

जागरण संवाददाता, हिसार : तोशाम रोड स्थित आम आदमी मेडिकेयर अस्पताल के तत्वावधान में गाव डाबड़ा में रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा जाच शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल द्वारा शुरू किए गए डाक्टर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में 213 से अधिक रोगियों की निशुल्क जाच की गई और उन्हें निश्शुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में आम आदमी मेडिकेयर अस्पताल के सामान्य रोग विशेष डा कुलदीप शर्मा, चर्म व बच्चा रोग विशेषज्ञ डा. श्याम सैनी, स्त्री रोग विशेषज्ञा डा. श्वेता व डा. रीमा अग्रवाल, व दंत रोग विशेषज्ञ डा. रवि चौहान की टीम ने लोगों के विभिन्न रोगों की जाच की और उन्हे दवाइया प्रदान की। रोगियों को विभिन्न बीमारियों के आयुर्वेदिक उपचार व योग के बारे में भी जानकारी दी गई। यह जानकारी अस्पताल के संचालक हर्षवर्धन ने दी।

chat bot
आपका साथी