सूचना के अभाव में योजनाओं से वंचित रह जाते है लोग : एसडीएम

संवाद सहयोगी, हासी : सूचनाओं के अभाव में पात्र व्यक्ति विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जात

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 10:16 PM (IST)
सूचना के अभाव में योजनाओं से वंचित रह जाते है लोग : एसडीएम

संवाद सहयोगी, हासी : सूचनाओं के अभाव में पात्र व्यक्ति विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है। ऐसे में सूचना जनसंपर्क एवं सास्कृति कार्य विभाग का सास्कृति दल जहा विभिन्न गावों में जाकर सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे है, वहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर भी लोगों को लाभान्वित कर रही है।

यह बात एसडीएम मुकेश कुमार सोलंकी ने गाव मदनहेड़ी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय सास्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रचार-प्रसार के माध्यमों के साथ परम्परागत प्रचार माध्यम आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाना, घर बैठे ई-स्टापिंग की सुविधा, ई-रजिस्ट्रेशन, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ई-ट्रेंडिंग की सुविधा व पिछले दिनों बेमौसमी मार से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को अधिकतम 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने जैसे जनहित के अनेक फैसले लिये गए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच जगत सिंह ने कहा कि खंड स्तरीय प्रचार-प्रसार कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए प्रेरणा का मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुत बड़ी ऐसे लोगों की संख्या है, जिनको सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं होती।

chat bot
आपका साथी