सबसे बड़ी पंचाट में दैनिक जागरण के प्रयासों की गूंज

अनथक। अनवरत। पैंतीस दिन। शहर के समग्र विकास का मुद्दा। दैनिक जागरण की अभूतपूर्व पहल। ऐसी कि मुद्दे क

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 03:08 AM (IST)
सबसे बड़ी पंचाट में दैनिक जागरण के प्रयासों की गूंज

अनथक। अनवरत। पैंतीस दिन। शहर के समग्र विकास का मुद्दा। दैनिक जागरण की अभूतपूर्व पहल। ऐसी कि मुद्दे को मुकाम दिलाने के पथ पर अकेला चला तो राह में शहर के हर क्षेत्र के मौजिज लोगों का साथ मिला और कारवां बढ़ता गया। क्या समाजशास्त्री, क्या अर्थशास्त्री और क्या जनप्रतिनिधि ..? सबके सब काउंटर मैग्नेट एरिया के मैग्नेट से खींचे चले आए। मुहिम को महती सहारा मिला। यह दैनिक जागरण की संवेदनशील, सार्थक व सोद्देश्य पहल का ही प्रतिफल रहा कि सीएमए को सिरे चढ़ाने की अहम कड़ी शहर के विकास से जुड़ने को विवश हो गई। सोने पे सुहागा यह कि सीएमए के संबल से संभावनाओं के शहर को देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की संजीदगी का सहारा मिला। दैनिक जागरण के सेमिनार में शपथ-पत्र भर शहर के विकास की मुहिम को सिरे चढ़ाने की सौगंध उठाने वाले सांसद ने बुधवार को केंद्र सरकार के नुमाइंदों के समक्ष सदन के पटल पर रख दिया। इस तरह, एक बेहतरीन आगाज सुखद अंजाम की ओर कदम बढ़ा गया ..।

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार के विकास की संभावनाओं की गूंज अब संसद में सुनाई दे रही है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने हिसार काउंटर मैग्नेट सिटी का मुद्दा सदन में उठाकर विकास के अभियान को नया आकाश देने की संजीदगी दिखाई है। विभिन्न बिंदुओं पर दर्शायी गई विकास की संभावनाओं को आधार मानकर दुष्यंत ने कहा कि हिसार सहित देश के दस शहरों को काउंटर मैग्नेट एरिया के तौर पर चिह्नित किये गए मगर बीते 11 सालों से इस पर गंभीरता दिखाई नहीं दी है।

युवा सासद ने एनसीआर संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली में यातायात के बढ़ते दबाव के चलते गुड़गाव, फरीदाबाद व सोनीपत व बहादुगढ़ में लगातार यातायात का बोझ बढ़ रहा है परंतु दिल्ली की ओर इस बोझ को कम करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि शिकागो, न्यूयार्क अथवा दुबई संघाई की तर्ज पर दिल्ली मास्टर प्लान में लंबवत (वर्टिकल) विकास का समावेश करने की जरूरत है। तात्पर्य यह कि कम जगह में ज्यादा विकास हो।

......

आज उठाएंगे हिसार में एयर कारगो का मुद्दा

सांसद दुष्यंत चौटाला ने काउंटर मैग्नेट एरिया में सहायक एयर कारगो पर भी गंभीरता दिखाई है। उन्होंने दैनिक जागरण को बताया कि उन्हें अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए पर्याप्त समय व मौका नहीं मिल पाया। अब बृहस्पतिवार को संसद में शून्यकाल के दौरान वह हिसार में एयर कारगो से संबंधित मुद्दा उठाएंगे।

बॉक्स

कंपनी संशोधन बिल 2014 का किया समर्थन

सासद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में बुधवार को पेश कंपनीज संशोधन बिल 2014 का समर्थन करते हुए इसमें भविष्य में और संशोधन लाने का सुझाव दिया। दुष्यंत चौटाला ने इस बिल पर बहस में भाग लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार का नया बिल स्वागत योग्य है पर इसमें कुछ और संशोधन होते और बेहतर परिणाम निकलते।

chat bot
आपका साथी