समाज सेवक सभा ने टयूमर की पीड़ित महिला का करवाया इलाज

संवाद सहयोगी, हासी : समाज सेवक सभा के प्रधान व नगर परिषद के उपप्रधान सुरेद्र सचदेवा व सभा के सभी

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 11:26 PM (IST)
समाज सेवक सभा ने टयूमर की पीड़ित महिला का करवाया इलाज

संवाद सहयोगी, हासी : समाज सेवक सभा के प्रधान व नगर परिषद के उपप्रधान सुरेद्र सचदेवा व सभा के सभी सदस्यों ने मिलकर टयूमर से पीड़ित एक महिला का उपचार करवाया।

सचदेवा ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी की सुमित्रा देवी की पुत्री सीमा पिछले कई दिनों से सिर के टयूमर की बीमारी से जूझ रही थी और उसका परिवार उसका इलाज करवाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था। जिस पर समाज सेवक सभा के सदस्यों ने सीमा का हिसार के सीएमसी अस्पताल में 37 हजार रुपये की राशि से इलाज करवाया। इस अवसर पर सभा के सचिव रमेश मदान, भुवनेश ऐलावादी, पूर्व पार्षद वीरेद्र सचदेवा, सुरेंद्र मदान, राजेंद्र गर्ग एडवोकेट, गोबिंद, बबलू देपल, कालू बंसल, सच्चन शर्मा, दीपक बंसल, श्याम वधवा, मुकेश सहित महिला मंडल की सदस्यों ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी