जोश से लबरेज 1145 युवाओं ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, हिसार : जाट कॉलेज में दैनिक जागरण और जाट कॉलेज की एनएसएस इकाई की

By Edited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 11:15 AM (IST)
जोश से लबरेज 1145 युवाओं ने किया रक्तदान
जोश से लबरेज 1145 युवाओं ने किया रक्तदान
जागरण संवाददाता, हिसार : जाट कॉलेज में दैनिक जागरण और जाट कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित महारक्तदान शिविर में शुक्रवार को युवाओं ने दिल खोलकर रक्तदान किया। सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुआ रक्तदान शिविर शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान कुल 1145 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इससे पहले असपाम फाउंडेशन के प्रबंधन निदेशक एवं समाजसेवी अशोक गोयल और दैनिक जागरण के हिसार यूनिट के प्रबंधक राहुल मित्तल और जाट शिक्षण संस्थान के उप-प्रधान अजमेर ढांडा व कॉलेज प्राचार्य डा. रघुबीर गोयत ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डा. राजपाल ¨सह, डा. संदीप और डा. मीना कुमारी, डा. महेश ख्यालिया आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अशोक गोयल ने कहा कि मैं देश के साथ-साथ विदेशों में भी रहा। मैंने हरियाणा के युवाओं जैसी दान और बलिदान की भावना कहीं नहीं देखी। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रक्तदान करते हुए देख रहा हूं। युवा पूरे जोश और उत्साह के साथ रक्तदान के लिए कतार में लगे हैं। यही नहीं एनएसएस के विद्यार्थी स्वयं रक्तदान शिविर का संचालन कर रहे हैं, ये बहुत बड़ी बात है। अगली बार हम इस रक्तदान शिविर को ओर बड़े लेवल पर लेकर जाएंगे। मैं इसमें पूरा सहयोग करूंगा। वहीं दैनिक जागरण के हिसार यूनिट के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ओर कहा कि इससे बड़ा कोई दान दुनिया में कोई दूसरा नहीं है। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण समय-समय पर सामाजिक सरोकरों के कार्यक्रम करता रहा है। जिसमें युवाओं की बड़ी भूमिका रहती है। समारोह में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं रक्तदान शिविर में सहयोग व आयोजन के लिए एनएसएस प्रभारी सहित प्रमुख सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जीजेयू की एनएसएस प्रभारी सुजाता सांघी, गवर्नमेंट कॉलेज से डा. राजेंद्र सेवदा, अशोक, कुलदीप जागलान, जाट कॉलेज के प्राध्यापक डा. नरेंद्र चहल, पर¨मद्र, डा. राकेश, डा. बिमला लाठर, डा. नीलम के अलावा सुरेंद्र श्योराण, विवेक गोयल, आजाद ¨सह, विनोद राठौर आदि मौजूद रहे। --------- आज किसी के जीवन के नायक हैं, क्योकि आप रक्तदाता हैं रक्तदान शिविर की पूरी व्यवस्था जाट कॉलेज के एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों ने संभाल रखी थी। हर कमरे के अंदर और बाहर विद्यार्थी रक्तदान शिविर को सुचारू रूप से चलाने में विशेषज्ञों की मदद कर रहे थे। डॉक्टरों ने भी रक्तदाताओं के साथ शिविर को संभाल रहे इन विद्यार्थियों की जमकर सराहना की। इस दौरान एक रक्तदाता ने दरवाजे पर खड़े एनसीसी के विद्यार्थियों से कहा कि आप सही मायने में सेवक हैं, जो इतनी बड़ी व्यवस्था को संभाल रहे हैं। इस पर एनसीसी केडेट्स ने कहा कि हम सेवक हैं, आप तो किसी के जीवन के नायक हैं, क्योंकि आप रक्तदाता हैं। ---------- फोटो संख्या - 202 मैं जीजेयू से हूं। हम अपने पूरे ग्रुप के साथ रक्तदान करने आए हैं। मैं दूसरी बार रक्तदान कर रही हूं। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस वहम में नहीं रहना चाहिए कि रक्तदान से कमजोरी आती है। रक्तदान करने से आत्मसंतुष्टि मिलती है। - नीरू, छात्रा। ---------- फोटो संख्या - 202 ए मैं पहली बार रक्तदान कर रही हूं। पहले डर लगता था, लेकिन आज रक्तदान करके संतुष्टि मिली है। आज के बाद इस शिविर में हर बार रक्तदान करूंगी। - रीतू, छात्रा। --------- फोटो संख्या - 202 बी। रक्तदान महादान है। मैंने तीसरी बार रक्तदान किया है। रक्तदान करके किसी की भी जान बचाई जा सकती है। लोगों को इस बात को समझना चाहिए और समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। - रीना, छात्रा। --------- फोटो - 202 सी। टीचर्स की प्रेरणा से पहली बार रक्तदान किया है। रक्तदान करके अच्छा लग रहा है। सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। - प्रीति, छात्रा। ----------- फोटो - 202 डी। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। मैंने आज सातवीं बार रक्तदान किया है। इससे हमारा कुछ खर्च नहीं होता। लेकिन किसी को जीवनदान दिया जा सकता है। - अजय सैनी, छात्र। ------------ फोटो - 202 ई। रक्तदान करके खून की कमी से होने वाली मौत को दूर किया जा सकता है। इसलिए हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। - रितू शर्मा, छात्रा। ------------- फोटो - 202 एफ। 12वीं बार रक्तदान किया है। रक्तदान करके अच्छा लगता है और आत्मसंतुष्टि मिलती है कि मेरे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। - चिराग मदान, छात्र। ------------- फोटो - 202 जी। मैंने 14वीं बार रक्तदान किया है। तीन महीने बाद जहां भी रक्तदान शिविर लगता है, मैं वहां जाकर रक्तदान करता हूं। मैं रक्त की कीमत और जरूरत को समझता हूं। हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। - लोकेश, छात्र। --------------------------------------- सामान खरीद सकते हैं रक्त नहीं - हम बाजार से अपनी जरूरत और स्वास्थ्य का सामान खरीद सकते हैं, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है, यह केवल तभी मिल सकता है जब कोई व्यक्ति इसका दान करे। इसी लिए रक्तदान को महादान कहा गया है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। - अशोक गोयल, प्रबंधन निदेशक, असपाम फाउंडेशन। ------------- जारी रहेंगे सरोकार दैनिक जागरण हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ भाग लेता है। ताकि समाज को नई दिशा दी जा सके। रक्तदान करके किसी के भी जीवन को बचाया जा सकता है। यह बहुत बड़ी समाज सेवा है। इसलिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। - राहुल मित्तल, प्रबंधक, दैनिक जागरण यूनिट, हिसार। ------------- - दैनिक जागरण व अन्य संस्थाओं के सहयोग से इस शिविर का सफल संचालन हो पाया है। इसलिए लिए दैनिक जागरण का विशेष तौर पर आभार। कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी, रक्तदाता विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने इस महरक्तदान शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। अगली बार फिर दैनिक जागरण के साथ मिलकर इससे भी बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। - डा. राजपाल ¨सह, एनएसएस प्रभारी, जाट कॉलेज हिसार। -------------
chat bot
आपका साथी