अगले महीने से शुरू की जाएगी छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना: उपायुक्त

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में अगले महीने से छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना लागू की जाएगी, ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 08:11 PM (IST)
अगले महीने से शुरू की जाएगी छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना: उपायुक्त
अगले महीने से शुरू की जाएगी छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना: उपायुक्त

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में अगले महीने से छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत छात्राओं के समूह को गांव से स्कूल या कॉलेज तक छोड़ने की निश्शुल्क व्यवस्था की जाएगी। अभी इसके लिए सर्वेक्षण करवाया जा रहा है कि कितनी संख्या में छात्राएं किस-किस विद्यालय अथवा महाविद्यालय में जा रही हैं। यह बातें जिला उपायुक्त विनय प्रताप ¨सह ने कही। वो गांव दमदमा के हाई स्कूल में आयोजित 'रात्रि विश्राम खुला दरबार' में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। कार्यक्रम में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद रहे। दरबार में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा 23 स्टॉल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही मौके पर उन योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों से फार्म भी भरवाए गए। योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी ग्रामीणों को इस दरबार में दिखाई गई और सांयकाल के समय खेल विभाग द्वारा तीरंदाजी खेल का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं

शनिवार को आयोजित दरबार में गांव दमदमा के अलावा गांव खेड़ला, बहलपा, सहजावास तथा गढ़ी वाजिदपुर सहित पांच गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया और दरबार में कुल 23 समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी गई, जिनके निपटारे के लिए उपायुक्त द्वारा मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा दरबार में 26 जाति प्रमाण पत्र, 40 लर्नर ड्राइ¨वग लाइसेंस बनाए गए तथा 3 बुजुर्गों की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बनाई गई। गांव दमदमा के ग्रामीणों द्वारा उनके गांवों के स्कूल को अपग्रेड करने की मांग रखी गई। जिसपर उपायुक्त ¨सह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि नार्म के हिसाब से यदि यह स्कूल अपग्रेड हो सकता है तो इसकी जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पार्टीबाजी से बाधित होता है विकास

ग्राम पंचायतों में आपसी मतभेद का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने कहा कि गांव में पार्टीबाजी होने के कारण गांव का विकास अवरूद्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों मे पार्टीबाजी नही है उनमें विकास के कार्य हो रहे हैं। उपायुक्त ने इस मौके का लाभ अंतोदय सेवा केंद्र को प्रचारित करने के लिए भी उठाया। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के लघु सचिवालय के पीछे विकास सदन के पास अंतोदय भवन बनाया गया है जहां पर एक छत के नीचे केंद्र व राज्य सरकार की लगभग 187 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि विकास के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही है, बस ग्रामीण आपस में भाईचारा बना कर रखें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आरके ¨सह, सोहना के एसडीएम सतीश यादव, तहसीलदार जीवेंद्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी र¨वद्र कुमार, जिला खेल अधिकारी परसराम सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी