छात्राओं को महिला अपराध के प्रति किया जागरूक

गुरुग्राम पुलिस की ओर से सोमवार को मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल एवं अमेटी इंटरनेशल स्कूल में महिला अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 09:34 PM (IST)
छात्राओं को महिला अपराध के प्रति किया जागरूक
छात्राओं को महिला अपराध के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस की ओर से सोमवार को मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल एवं एमिटी इंटरनेशल स्कूल में महिला अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) ऊषा कुंडू ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त न करें। जैसे ही महसूस हो कि गलत होने वाला है, विरोध दर्ज कराएं। पुलिस को सूचना दें। गलत करने वालों का शुरू में प्रतिकार करें। इससे उसका मनोबल नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है। कानून में इन अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है, इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए इनसे बचें व अन्य लोगों को भी इस प्रकार के अपराधों से बचाएं। पुलिस सदैव सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें। समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दें। अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें। किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में न आएं। कार्यक्रम में बसों के चालकों व परिचालकों सहित अन्य लोगों द्वारा किए जाने वाले अपराधों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। बैड टच, गुड टच व सेल्फ डिफेंस के बारे में भी जानकारी दी गई। गुरुग्राम पुलिस की दुर्गा शक्ति पुलिस ने अपने कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप अपने फोन में इनस्टॉल करके उसका प्रयोग करने की अपील भी की गई। किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को 100 (पुलिस कंट्रोल रूम) व 1091 (महिला हेल्पलाइन) एवं 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें।

chat bot
आपका साथी