प्रस्तावित कलेक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड

जिला उपायुक्त एवं कलेक्टर अमित खत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यह कलेक्टर रेट जिला की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में लागू किए जाने हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 07:40 PM (IST)
प्रस्तावित कलेक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड
प्रस्तावित कलेक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड

जासं, गुरुग्राम : जिला उपायुक्त एवं कलेक्टर अमित खत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट जिला प्रशासन की वेबसाइट www.द्दह्वह्मह्वद्दह्मड्डद्व.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिया गया है। यह कलेक्टर रेट जिले की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में लागू किए जाने हैं। यदि जनसाधारण को इन रेट को लेकर कोई शिकायत या सुझाव है तो वह लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय की एचआरए शाखा (कमरा नंबर 212) या ईमेल स्त्रह्मश्रद्दह्मद्द@द्धह्म4.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर 30 अप्रैल तक भेज सकते हैं।

chat bot
आपका साथी