एक करोड़ 20 लाख रुपये के नकली नोट सहित दो गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने बुधवार शाम एक करोड़ 20 लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ दो युवकों को काबू किया। दोनों सेक्टर-4

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:34 AM (IST)
एक करोड़ 20 लाख रुपये के नकली नोट सहित दो गिरफ्तार
एक करोड़ 20 लाख रुपये के नकली नोट सहित दो गिरफ्तार

आदित्य राज, गुरुग्राम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने बुधवार शाम एक करोड़ 20 लाख रुपये के दो- दो हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक सेक्टर-48 स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दो बैग में नकली नोट लेकर बैठे थे। तभी एनआइए की टीम ने दोनों को दबोच लिया। समाचार लिखे जाने तक एनआइए ने आरोपितों को गुरुग्राम पुलिस के हवाले नहीं किया था।

गुप्त सूचना के अनुसार बुधवार शाम एनआइए की टीम सीधे सेक्टर-48 स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां मौजूद दोनों युवकों को टीम ने इस तरह उठाया कि आसपास के लोगों को भी भनक न लगे। इसके बाद टीम आरोपितों को नकली नोटों के बैग के साथ सदर थाने में लेकर पहुंची। वहा रुपयों की गिनती एनआइए की टीम एवं सदर थाना पुलिस ने मिलकर की। सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (क्राइम) राजीव देशवाल सहित क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी सदर थाना पहुंचीं। सूत्र बताते हैं कि बुधवार देर रात एनआइए की टीम दोनों को लेकर उस जगह पहुंचेगी जहां से दोनों नकली नोट लेकर आए थे। इसके बाद उस व्यक्ति की पहचान की जाएगी जिसे यह धनराशि देने के लिए दोनों बैठे थे।

एनआइए द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक दोनों युवक मेवात मूल के हैं। पूछताछ से ही साफ होगा कि दोनों यह नकली नोट कहां से लेकर आए थे और किसको देने के लिए बैठे थे? इनका नेटवर्क कहां से कहां तक फैला है? नकली करेंसी का उपयोग कैसे व कहां किया जा रहा है? कहीं किसी आतंकवादी संगठन से तो इस मामले के तार नहीं जुड़े हुए हैं? बताया जाता है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकली करेंसी गुरुग्राम में पहले कभी नहीं पकड़ी गई। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में 10 लाख रुपये की नकली करेंसी पकड़ी गई थी।

.....................

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने दो युवकों को नकली करेंसी के साथ काबू किया है। एजेंसी जब दोनों को गुरुग्राम पुलिस के हवाले करेगी, फिर गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा जांच करेगी। जांच क्राइम ब्रांच के पास आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

--- राजीव देशवाल, पुलिस उपायुक्त (क्राइम), गुरुग्राम

chat bot
आपका साथी