ताऊ देवीलाल स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 04:46 PM (IST)
ताऊ देवीलाल स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण
ताऊ देवीलाल स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान शनिवार को ध्वजारोहण उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेंगे। वह यहां परेड की सलामी भी लेंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण होगा। इसका लिक द्धह्लह्लश्च:www.4श्रह्वह्लह्वढ्डद्ग.ष्श्रद्व/ष्द्धड्डठ्ठठ्ठद्गद्य/ष्ट0ट्ठ श्र॥हृड्ड1क्कङ्कश्वड्डढ्डद्भन्द्दष्टस्त्रह्यद्दन् है।

इस समारोह की तैयारियों को उपायुक्त अमित खत्री ने अंतिम रूप दिया। उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल का दौरा किया। उपमुख्यमंत्री ताऊ देवीलाल खेल परिसर में शनिवार की सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले वे स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में इस बार केवल परेड होगी। कोरोना संक्रमण काल में अच्छा काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस बार समारोह में होने वाली परेड में सात टुकड़ियां भाग ले रही हैं। इनमें हरियाणा पुलिस पुरुष की दो, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस व एनसीसी डिवीजन की टुकड़ियां शामिल होंगी। शु‌र्क्रवार को खेल परिसर में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उपायुक्त अमित खत्री व पुलिस आयुक्त केके राव ने परेड की सलामी ली। इस बार परेड की कमान एसीपी सदर अमन यादव संभाल रहे हैं। मार्च पास्ट पर बैंड की धुन आरटीसी भोंडसी के बैंड द्वारा दी जाएगी। समारोह के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का खास ध्यान रखा जा रहा है। फेस मास्क के साथ शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। समारोह के बाद स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।

परियोजनाओं शिलान्यास करेंगे उपमुख्यमंत्री

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 10 करोड़ 44 लाख रुपये की 17 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में जिले के ग्रामीण अंचल की परियोजनाएं शामिल हैं। गांव नौरंगपुर से संबंधित छह परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें अनुसूचित जाति चौपाल, स्कूल में एक कमरे का निर्माण, पिछड़ा वर्ग चौपाल, हिमजा जोहड़ का सुंदरीकरण, वाटिका व कुश्ती हाल शामिल हैं। इसी प्रकार गांव बजघेड़ा से जुड़ी पांच परियोजनाओं का उद्घाटन व एक परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी