गणितीय मॉडल में कादीपुर स्कूल रहा प्रथम

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय 46वीं जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हो गया। प्रदर्शनी में राज्य के सभी जिलों के जिला स्तरीय विजेता 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में एससीईआरटी की निदेशक ज्योति चौधरी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक मंच देते हैं जहां पर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मंच संचालक पूनम यादव ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी और कविताएं सुनाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 06:07 PM (IST)
गणितीय मॉडल में कादीपुर स्कूल रहा प्रथम
गणितीय मॉडल में कादीपुर स्कूल रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय 46वीं जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हो गया। प्रदर्शनी में राज्य के सभी जिलों के जिलास्तरीय विजेता 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में एससीइआरटी की निदेशक ज्योति चौधरी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक मंच देते हैं जहां पर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

मंच संचालक पूनम यादव ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी और कविताएं सुनाई। इस दौरान एक शिक्षक ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत गीत की प्रस्तुति दी। प्रदर्शनी में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। बता दें कि प्रदर्शनी का विषय जीवन में चुनौतियों के लिए वैज्ञानिक समाधान पर रहा। इसके अंतर्गत कृषि, रिसोर्स मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन और हेल्थ विषय पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और उनकी लाइव वीडियो बनाई गई। ये वीडियो एनसीइआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) में भेजी जाएगी। वहां पर देश के सभी राज्यों से राज्य स्तरीय विजेता प्रतिभागियों की वीडियो भेजी जाएगी। इन वीडियो में एनसीईआरटी विशेषज्ञों द्वारा चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी में जाने का मौका मिलेगा।

-- टेबल

(विज्ञान प्रदर्शनी के परिणाम)

विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

प्रथम-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, फतेहाबाद

द्वितीय- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुद्धाखेड़ा, कैथल पेपर री¨डग

प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर, रेवाड़ी

द्वितीय- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, फतेहाबाद वेस्ट मैनेजमेंट

प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूरावास, झज्जर

द्वितीय-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयालपुर, फरीदाबाद रिसोर्स मैनेजमेंट

प्रथम- राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पंचकूला

द्वितीय- टीआइटी सीनियर सेकंडरी स्कूल, भिवानी हेल्थ एंड क्लीननेस

प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवासा, भिवानी

द्वितीय- राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी, कैथल ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनीकेशन

प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उग्रखेड़ी, पानीपत

द्वितीय- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली, महेंद्रगढ़ मैथमेटिकल मॉडल

प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर, गुरुग्राम

द्वितीय- राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांगी, रोहतक एग्रीकल्चर एंड आर्गेनिक फॉर्मिंग

प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जट्टल, पानीपत

द्वितीय- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरथल, रेवाड़ी

chat bot
आपका साथी