बार एसोसिएशन पटौदी के पांच पदों के लिए दस अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए

बार एसोसिएशन पटौदी के चुनाव में पांच पदों पर दस अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनावों में अधिवक्ताओं के दो पैनल बने हैं। दोनों पैनल ने हर पद पर अपना उम्मीदवार उतारा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:02 PM (IST)
बार एसोसिएशन पटौदी के पांच पदों के लिए 
दस अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए
बार एसोसिएशन पटौदी के पांच पदों के लिए दस अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए

संवाद सहयोगी, पटौदी: बार एसोसिएशन पटौदी के चुनाव में पांच पदों पर दस अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनावों में अधिवक्ताओं के दो पैनल बने हैं। दोनों पैनल ने हर पद पर अपना उम्मीदवार उतारा है।

अध्यक्ष पद के लिए डाबोदा निवासी संदीप यादव तथा हेलीमंडी निवासी परमबीर यादव ने नामांकन किया है। संदीप यादव पहले भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। संदीप किसान नेता राव मान सिंह के पुत्र तथा जिला परिषद गुरुग्राम के निवर्तमान उपाध्यक्ष संजीव यादव के भतीजे हैं। परमबीर यादव पूर्व जिला पार्षद कृष्ण लाल यादव के पुत्र हैं। परमबीर यादव पहले बार एसोसिएशन के सचिव पद का चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि वह पराजित हो गए थे। अध्यक्ष पद पर क्षेत्र के प्रसिद्ध राजनीतिक घरानों के पुत्रों द्वारा नामांकन पत्र भरने से ये चुनाव रोचक होने की उम्मीद है।

अन्य सभी पदों पर चुनाव लड़ने वाले बार एसोसिएशन पटौदी का पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उपाध्यक्ष पद लिए ततारपुर निवासी अशोक शर्मा तथा लोकरा निवासी सुनील शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सचिव पद के लिए जाटोला निवासी सुखबीर सिंह तथा मंदपुरा निवासी मनीष यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सहसचिव पद के लिए भोडाकलां निवासी विष्णु सिंह चौहान तथा रविन्द्र खोला ने नामांकन भरा है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए तुर्कापुर निवासी सुनीता यादव तथा हेलीमंडी निवासी बसंत कुमार भार्गव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन चुनावों में सुनीता यादव एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं। खंडेवला निवासी मनोज शर्मा चुनाव अधिकारी तथा पटौदी निवासी रूप सिंह सैनी तथा जाटौली निवासी अजीत चौहान सह चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। मनोज शर्मा वर्ष 2015 से बार एसोसिएशन पटौदी के चुनाव अधिकारी चले आ रहे हैं। मनोज शर्मा, रूप सिंह सैनी तथा अजीत चौहान ने नामांकन दाखिल करने वाले इन नामों की पुष्टि की है।

कल होगी नामांकन पत्रों की जांच

नौ दिसंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी तथा उसी दिन दोपहर 12 से एक बजे के बीच उम्मीदवार चाहें तो अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। 17 दिसंबर को चुनाव होगा। बार एसोसिएशन पटौदी के कुल 423 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही अधिवक्ताओं में राजनीतिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं तथा नामांकन पत्र भरने वालों ने वोटरों से संपर्क करना प्रारंभ कर दिया है।

chat bot
आपका साथी