फरुखनगर में कोरोना का संदिग्ध मरीज, किया होम क्वारंटाइन

फरुखनगर में भी कोरोना वायरस दस्तक देता न•ार आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 07:55 PM (IST)
फरुखनगर में कोरोना का 
संदिग्ध मरीज, किया होम क्वारंटाइन
फरुखनगर में कोरोना का संदिग्ध मरीज, किया होम क्वारंटाइन

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: फरुखनगर में भी कोरोना वायरस दस्तक देता नजर आ रहा है। फरुखनगर के वजीरपुर रोड पर रहने वाले परिवार के एक सदस्य को सांस लेने में परेशानी हुई तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग की टीम हेल्पलाइन पर आई सूचना के बाद उसके घर पहुंची और स्वास्थ्य जांच कर सैंपल लेने के बाद संदिग्ध मरीज व उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर नोटिस चस्पा कर दिया।

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एसएमओ डॉ. अरुणा सांगवान ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। सावधानीवश परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिस व्यक्ति में कोराना के लक्षण मिले वह लॉकडाउन के एक दिन पहले मेरठ होकर अगले दिन वापस लौटा था। लौटने के कई दिन बात उसकी तबियत खराब हुई। नगर पालिका सचिव केके यादव ने बताया कि स्थानीय क्षेत्र को पूरी तरह सैनीटाइज कर पीड़ित के घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति घर के अंदर न जाए।

chat bot
आपका साथी