वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

गांव खोड़ स्थित केशव विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरमैन भूप ¨सह एवं प्राचार्य डॉ. निर्मल पोपली ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खेलों की ओर भी पर्याप्त ध्यान देने की अपील की। शिशु वर्ग में 50 मीटर दौड़ में आरव, देव, सुर्यांशु एवं नैतिक प्रथम, समीर,

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 07:23 PM (IST)
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, पटौदी: गांव खोड़ स्थित केशव विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरमैन भूप ¨सह एवं प्राचार्य डॉ. निर्मल पोपली ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खेलों की ओर भी पर्याप्त ध्यान देने की अपील की।

शिशु वर्ग में 50 मीटर दौड़ में आरव, देव, सुर्याशु एवं नैतिक प्रथम, समीर, कृष, निशांत एवं तन्नू द्वितीय स्थान पर रहे। जंप रेस में दीपक एवं निखिल प्रथम, पारस एवं प्रिंस द्वितीय, लेमन रेस में तनिष एवं मिष्टी प्रथम तथा अवनि एवं लक्ष्य द्वितीय, सैक रेस में मनीष प्रथम एवं जतिन द्वितीय स्थान पर रहे।

बाल वर्ग में बैड¨मटन में कर्ण एवं वंशिका प्रथम, रीना एवं आदित्य द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में पंकज एवं दिव्या प्रथम तथा सक्षम एवं भावना द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में रिया एवं पार्थ प्रथम तथा सागर एवं शिखा द्वितीय, लंबी कूद में सक्षम एवं शिखा प्रथम तथा पंकज एवं वंशिका द्वितीय स्थान पर रहे। किशोर वर्ग में 200 मीटर दौड़ में सौम्य एवं प्रेरणा प्रथम पार्थ एवं संजना द्वितीय, बैड¨मटन में प्रथम एवं चेतन प्रथम तथा विशाल एवं अनुज द्वितीय स्थान पर रहे।

तरुण वर्ग में शॉटपुट में विशाल एवं सपना प्रथम तथा राहुल द्वितीय स्थान पर रहे। बैड¨मटन में साहिल तथा अमन प्रथम एवं अमित तथा अमन द्वितीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल में कक्षा 12 विज्ञान की टीम प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी में मनोज, कपिल, विशाल, विकास, भूपेंदर, साहिल, प्रशांत, भविष्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा अध्यापक राहुल, अविनाश, सुमित आदि अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी