रिचा स्पो‌र्ट्स टीम ने जीता फाइनल, मिला दो लाख का इनाम

गांव कादरपुर स्थित युग स्पो‌र्ट्स अकादमी में खेले गए प्रथम आरएम सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मैच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 06:17 AM (IST)
रिचा स्पो‌र्ट्स टीम ने जीता फाइनल, मिला दो लाख का इनाम
रिचा स्पो‌र्ट्स टीम ने जीता फाइनल, मिला दो लाख का इनाम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गांव कादरपुर स्थित युग स्पो‌र्ट्स अकादमी में खेले गए प्रथम आरएम सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मैच खेला गया। रिचा स्पो‌र्ट्स टीम और स्काईलार्क अकादमी टीम के बीच हुए मुकाबले में रिचा स्पो‌र्ट्स टीम ने पांच विकेट से मैच जीत कर दो लाख रुपये की इनाम, ट्रॅाफी हासिल की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काईलार्क टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज विवेक ने 41 गेंद पर 48 रन बनाए और शिवा ने 19 गेंद पर 49 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। दीपक ने 36 रन और योगेश ने 25 व यूएस अहमद ने 29 रनों की पारी खेल टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया। रिचा स्पो‌र्ट्स टीम के गेंदबाज आशीष, राहुल, आसिफ, शाकिब, अविनाश ने 1-1 विकेट लिए।

जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी रिचा स्पो‌र्ट्स टीम ने 5 विकेट पर 19.4 ओवर में 214 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रियांश ने 26 गेंदों पर 38 रन और लोकेश ने 14 गेंद पर 21 रन व अभिजीत ने 38 गेंदो पर 61 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। शिवम ने 15 गेंद पर 34 रन बनाए और सुरेंद्र ने 7 गेंदो पर 13 रन की उपयोगी पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

स्काईलार्क टीम कें गेंदबाज शिवा ने 2, शिवम, पूनीश, सागर ने 1-1 विकेट हासिल किए। इस मौके पर दीपक सिंह, अनिल दायमा, प्रदीप श्रीवास्तव, अब्दुल सत्तार, अनिल मिश्रा, देव दत्त और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

-----

- चैंपियन टीम को दो लाख रुपये इनाम।

- द्वितीय टीम को डेढ़ लाख रुपये इनाम।

- सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली दोनों को 21-21 हजार रुपये।

- 38 गेंदों पर 61 रनों की तेजतर्रार पारी खेलने वाले अभिजीत को चुना गया मैन ऑफ दी मैच ।

- टूर्नामेंट में सर्वाधिक 244 रन बनाने वाले दीपक खत्री को टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज चुना गया।

- टूर्नामेंट में सर्वाधिक 14 विकेट लेने वाले विजन पांचाल को टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज चुना गया।

- टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही थीं।

- टूर्नामेंट का 26 नवंबर को आगाज हुआ और 22 दिसंबर को समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी