पहलवान प्रवीण ने थाईलैंड में जीता स्वर्ण पदक

थाईलैंड में खेली गई जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2019 का रविवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप के आखिरी दिन फ्री स्टाइल स्पर्धा के 74 किग्रा वर्ग में प्रवीण मलिक ने स्वर्ण पदक जीता।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:38 AM (IST)
पहलवान प्रवीण ने थाईलैंड में जीता स्वर्ण पदक
पहलवान प्रवीण ने थाईलैंड में जीता स्वर्ण पदक

अनिल भारद्वाज, गुरुग्राम

थाईलैंड में खेली गई जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2019 का रविवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप के अंतिम दिन फ्री स्टाइल स्पर्धा के 74 किग्रा वर्ग में प्रवीण मलिक ने स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव कासंधी के पहलवान ने फाइनल मुकाबले में चीन के पहलवान को 4-2 से हराया। भारतीय पहलवान चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण और 3 रजत व 12 कांस्य पदक सहित 18 पदक जीतने में कामयाब रहे।

रविवार को फ्री स्टाइल स्पर्धा के 57 किग्रा वर्ग में राहुल ने रजत पदक और 79 में संदीप मान ने कजाकिस्तान के पहलवान को 13-8 से हराकर कांस्य व 86 में गोविद ने 8-4 से ईरान के पहलवान को हराकर कांस्य, 97 आकाश अंतिल ने 12-2 से चीन के पहलवान को हराकर कांस्य व विशाल ने 125 किग्रा वर्ग में मंगोलिया के पहलवान को 7-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। लड़कियों के वर्ग में:

अंशू ने 59 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, 55 किग्रा वर्ग में अंजू ने कांस्य पदक,53 किग्रा वर्ग में पूजा और 57 किग्रा वर्ग में भारती व 65 किग्रा वर्ग में टिना ने कांस्य पदक जीता।

लड़कों के वर्ग में:

ग्रीको रोमन स्पर्धा में 60 किग्रा भार वर्ग में सचिन राणा ने रजत और 67 में गौरव कांस्य व 72 में राहुल कांस्य,97 में दीपांशु कांस्य, 55 किग्रा वर्ग में विजय ने स्वर्ण, 130 में अवेश ने रजत पदक और 87 में सुनील कांस्य पदक जीते।

chat bot
आपका साथी