खेल: मटका रेस में कमला ने जीता स्वर्ण पदक

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में खेली गई 6

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 06:18 PM (IST)
खेल: मटका रेस में कमला ने जीता स्वर्ण पदक
खेल: मटका रेस में कमला ने जीता स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में खेली गई 68वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. बीएस ¨सधू ने विजेता खिलाड़ियों को पदक वितरण किए।

कॉलेज ¨प्रसिपल पूजा खुल्लर ने बताया कि सोमवार को हुए मुकाबलों में मटका रेस में कमला प्रथम, अंजू द्वितीय व ममता तृतीय स्थान पर रही और लड़कों की 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में पंकज, दीपक, अजय और हरदीप की टीम प्रथम रही और विरेंद्र ,आकाश, पवन और हर्ष की टीम द्वितीय रही। तरुण कुमार, रितेश ,सत्येंद्र, कुलदीप की टीम तृतीय रही। 5 हजार मीटर दौड़ में रितेश,तरुण,ललित और लड़कियों की 1500 मीटर रेस में लीना,प्रभा,मुस्कान प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही।

लड़कों की 100 मीटर रेस में महेश,पंकज,हरदीप प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। रस्साकशी इवेंट में बीए की टीम विरेंद्र, दीपक, पंकज, हरदीप, अजय, नवीन, रोहित, हेमंत, मनीष, आकाश एवं विकास ने जीत र्ज की। थ्री-लेग रेस इवेंट में लीना व कमला की जोड़ी प्रथम और प्रभा, मुस्कान की जोड़ी द्वितीय व मुस्कान, अंजू की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज ¨प्रसिपल पूजा खुल्लर ने कहा कि कॉलेज में दो दिन प्रतियोगिता चली है और पहले दिन के मुकाबले 16 नवंबर को खेले गए थे। रितेश व लीना रही बेस्ट एथलीट: प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों के वर्ग में बेस्ट एथलीट का खिताब रितेश व लीना को दिया गया। लीना ने प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 1500 मीटर रेस के अलावा थ्रीलेग रेस इवेंट में स्वर्ण पदक और हाईजंप व डिस्कस थ्रो इवेंट में रजत और शॉटपुट इवेंट में कांस्य पदक जीता। रितेश ने 800 व 5 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में कांस्य जीता।

chat bot
आपका साथी