जीएमडीए लगाएगा मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर

मुक्केबाजी में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए)ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मुक्केबाजी प्रथम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 1 से 30 अप्रैल तक होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 06:11 PM (IST)
जीएमडीए लगाएगा मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर
जीएमडीए लगाएगा मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : मुक्केबाजी में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए)ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मुक्केबाजी प्रथम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 1 से 30 अप्रैल तक होगा। पूर्व खेल डिप्टी डायरेक्टर व स्टेडियम मैनेजर सुखबीर सिंह ने कहा कि लड़कियों को मुक्केबाजी में शामिल करने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में लड़की मुक्केबाजों को पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज धर्मबीर सिंह और प्रशिक्षक विजय कुमार प्रशिक्षण देंगे। जिन मुक्केबाजों को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना है वह 31 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। मुक्केबाजों को अपना रजिस्ट्रेशन दोनों प्रशिक्षकों के पास ताऊ देवीलाल स्टेडियम में कराना होगा। सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर के दौरान डाइट देने का प्रयास रहेगा।

chat bot
आपका साथी