लाभार्थियों को 31 तक जमा कराने होंगे आधार

राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आधार जमा कराना जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि के बीतने के बाद फिर से किसी को मौका नहीं दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 07:10 PM (IST)
लाभार्थियों को 31 तक जमा कराने होंगे आधार
लाभार्थियों को 31 तक जमा कराने होंगे आधार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आधार जमा कराना जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि के बीतने के बाद फिर से किसी को मौका नहीं दिया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही वृद्धा अवस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता आदि के जिन लाभार्थियों के आधार नंबर अभी तक नहीं दिए हैं उन्हें निर्धारित तिथि के अंदर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करा दें। वहीं पेंशन योजनाओं के साथ जिनके आधार नंबर गलत दर्ज थे उनकी पेंशन को जांच के लिए अस्थाई तौर से रोक दी गई थी, जिसे दुरुस्त कराने के बाद पेंशन शुरू कर दी जाएगी।

गुरुग्राम जिला में कुल 7,582 लोगों की पेंशन आधार नंबर के कारण अस्थाई तौर पर रोकी गई थी, जिसमें से 5,933 द्वारा अपने आधार कार्ड की प्रति जमा करवाने के बाद फिर से पेंशन चालु कर दी गई है। जिला में अभी भी 1,379 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने आधार कार्ड की प्रति जमा नहीं कराई है। उन्हें अपने आधार कार्ड, बैंक खाते, राशन कार्ड व वोटर कार्ड की स्वयं प्रमाणित फोटोकॉपी जमा करानी होगी।

chat bot
आपका साथी