बढ़ी फीस जमा करने को विद्यालय ने दिया 15 फरवरी का अल्टीमेटम

जासं, गुरुग्राम : डीएलएफ सिटी फेज एक स्थित शिवनादर स्कूल ने अभिभावकों को 15 फरवरी तक बढ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 03:01 AM (IST)
बढ़ी फीस जमा करने को विद्यालय ने दिया 15 फरवरी का अल्टीमेटम
बढ़ी फीस जमा करने को विद्यालय ने दिया 15 फरवरी का अल्टीमेटम

जासं, गुरुग्राम : डीएलएफ सिटी फेज एक स्थित शिवनादर स्कूल ने अभिभावकों को 15 फरवरी तक बढ़ी हुई फीस जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। अभिभावकों को ईमेल के जरिये विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसा न करने पर बच्चे का नाम स्कूल से काट दिया जाएगा। बढ़ी फीस का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है, जिसकी सुनवाई आगामी 8 फरवरी को होगी।

शिवनादर स्कूल ने विकास शुल्क के नाम पर पिछले साल फीस में 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी। लेकिन, जब अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से इस संबंध में जानकारी ली तो शिक्षा अधिकारियों को 14 फीसदी फीस ही बढ़ाने की जानकारी थी। फीस में हेरफेर को लेकर मंडलायुक्त डी. सुरेश ने ऑडिट करने को कहा था। मामले को लेकर अभिभावकों की परेशानी बढ़ी हुई है। एक अभिभावक जितेश सहगल ने कहा कि स्कूल ने बस 15 फरवरी तक फीस जमा करने का फरमान जारी कर दिया है लेकिन, विद्यालय प्रशासन इस पर बात करने को तैयार नहीं है। अभिभावकों के मुताबिक पिछले 5 साल में स्कूल ने 65 फीसदी फीस बढ़ा दिया है।

chat bot
आपका साथी