सड़क हादसे में सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी की मौत

धनकोट गांव के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी चालक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सेवानिवृत कर्मी चला रहे थे। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 09:41 PM (IST)
सड़क हादसे में सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी की मौत
सड़क हादसे में सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी की मौत

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: धनकोट गांव के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सेवानिवृत कर्मचारी रामफल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति को गंभीर चोट लगी हैं। आरोपित कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने उनके बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी निवासी कंवरपाल बीएसएफ से सेवानिवृत्त हैं। वह अपने साथ ही बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए धनकोट निवासी रामफल के साथ सोमवार को स्कूटी से दिल्ली के छावला स्थित बीएसएफ कैंटीन से सामान लेने गए थे। देर शाम दोनों लोग वापस लौट रहे थे। स्कूटी रामफल चला रहे थे। धनकोट गांव स्थित धर्मपुर चौक के पास एम्पीयल स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में आई कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में रामफल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंवरपाल को काफी चोटें आई। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

chat bot
आपका साथी