मुख्य रास्ते पर गंदगी के ढेर मामले में तलब की रिपोर्ट

गांव बास कुशला में शमशान घाट व गांव के मुख्य रास्ते पर लगे गंदगी के ढेर को लेकर मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से सात दिन में रिपोर्ट तलब की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 06:46 PM (IST)
मुख्य रास्ते पर गंदगी के ढेर मामले में तलब की रिपोर्ट
मुख्य रास्ते पर गंदगी के ढेर मामले में तलब की रिपोर्ट

जासं, गुरुग्राम: गांव बास कुशला में श्मशान घाट व गांव के मुख्य रास्ते पर लगे गंदगी के ढेर को लेकर मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से सात दिन में रिपोर्ट तलब की है। समाचर पत्रों में इस संबंध में छपी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया है। गांव बास कुशला के श्मशान घाट में जाने वाले रास्ते और गांव के मुख्य रास्ते पर गंदगी होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। बता दें कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के लिए न केवल प्रेरित किए जा रहे हैं बल्कि उन्हें गंदगी के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी