राव नरबीर सिंह ने किया बरसाती नाले का निरीक्षण

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बहरामपुर रोड स्थित बरसाती नालों की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कार्य पर असंतोष जताते हुए नगर निगम अधिकारियों को 26 जून अल्टीमेटम दिया है। कहा 26 जून को वह फिर से सफाई कार्य का निरीक्षण करेंगे। यदि इसके बाद भी कोई कमी पाई गई तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:38 AM (IST)
राव नरबीर सिंह ने किया 
बरसाती नाले का निरीक्षण
राव नरबीर सिंह ने किया बरसाती नाले का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बहरामपुर रोड स्थित बरसाती नालों की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कार्य पर असंतोष जताते हुए नगर निगम अधिकारियों को 26 जून अल्टीमेटम दिया है। कहा, 26 जून को वह फिर से सफाई कार्य का निरीक्षण करेंगे। यदि इसके बाद भी कोई कमी पाई गई तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मंत्री ने दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ बने नाले व बहरामपुर रोड के दोनों ओर बनी नालियों का 17 जून को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। उस दिन उन्होंने नाले एवं नालियों की सफाई के लिए 20 जून तक का समय दिया गया था। दुबारा निरीक्षण के बाद मंत्री ने 26 जून तक सफाई करने का अल्टीमेटम नगर निगम अधिकारियों को दिया। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि व बरसाती नालों की सफाई करा कर उससे निकलने वाली गाद को दूर फिकवाएं ताकि बारिश होने पर वह दोबारा से नालों में न जाए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण मंत्री के साथ उनके विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्र मोहन व कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी