वित्त एवं संविदा समिति की बैठक पर उठे सवाल

नगर निगम में हाल ही में हुई वित्त एवं संविदा समिति की बैठक पर कई पार्षदों ने सवाल खड़े किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:15 AM (IST)
वित्त एवं संविदा समिति की बैठक पर उठे सवाल
वित्त एवं संविदा समिति की बैठक पर उठे सवाल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम में हाल ही में हुई वित्त एवं संविदा समिति की बैठक पर कई पार्षदों ने सवाल खड़े किए हैं। मेयर के विरोधी गुट के पार्षदों ने इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त से करने की तैयारी कर ली है। पार्षद आरएस राठी ने कहा कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ 3 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव पास हो चुका है और पार्षदों ने सदन की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। इसके बावजूद मेयर ने वित्त एवं संविदा समिति की बैठक कर एजेंडों पर मुहर लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है।

पार्षद आरएस राठी का कहना है कि जब बैठक का बहिष्कार कर दिया गया था और एजेंडों पर सदन ने कोई सहमति नहीं दी तो सिर्फ तीन मेयर मिलकर ही ये फैसला कैसे ले सकती हैं? बता दें कि 3 दिसंबर को नगर निगम सदन की बैठक का बहिष्कार कर 19 पार्षदों ने मंडल आयुक्त को तीनों मेयर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपा था। शनिवार को वित्त एवं संविदा समिति की बैठक नगर निगम कार्यालय में की गई थी।

chat bot
आपका साथी