पुलवामा हमला: यज्ञ कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ आर्य केंद्रीय सभा एवं समस्त आर्य समाज ने संयुक्त रूप से रविवार को रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ में आहूति डालने के बाद संगठनों के जुड़े लोगों के साथ ही स्कूली बच्चे रैली निकालते हुए सिविल लाइंस स्थित उपायुक्त निवास तक पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:56 PM (IST)
पुलवामा हमला: यज्ञ कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पुलवामा हमला: यज्ञ कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जासं, गुरुग्राम: पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ आर्य केंद्रीय सभा एवं समस्त आर्य समाज ने संयुक्त रूप से रविवार को रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ में आहूति डालने के बाद संगठनों के जुड़े लोगों के साथ ही स्कूली बच्चे रैली निकालते हुए सिविल लाइंस स्थित उपायुक्त निवास तक पहुंचे। वहां पर उपायुक्त की अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री से कहा गया है कि वे आतंकवाद के खिलाफ जो भी निर्णय लेंगे, उसमें सभी साथ हैं। आतंकियों का सफाया होना चाहिए। साथ ही पाकिस्तान एवं अपने देश के भीतर बैठे दुश्मनों को भी सबक सिखाने की आवश्यकता है। यज्ञ एवं रैली में लक्ष्मण पाहूजा, चंद्रप्रकाश गुप्ता, प्रभुदयाल चुटानी, नरेंद्र तनेजा, कन्हैयालाल आर्य, मुकेश गुप्ता, पदमचंद आर्य, ईश्वर ¨सह दहिया आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी