पृथ्वी एनवायरमेंट ट्रस्ट ने बांटे 500 पौधे

पृथ्वी एनवायरमेंट ट्रस्ट ने ओल्ड डीएलएफ सेक्टर-14 के अपने कार्यालय में एक समारोह का आयोजन कर गुरुग्राम को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:25 PM (IST)
पृथ्वी एनवायरमेंट ट्रस्ट ने बांटे 500 पौधे
पृथ्वी एनवायरमेंट ट्रस्ट ने बांटे 500 पौधे

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विश्व पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी एनवायरमेंट ट्रस्ट ने ओल्ड डीएलएफ सेक्टर-14 के अपने कार्यालय में एक समारोह का आयोजन कर गुरुग्राम को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया है। समारोह के बाद ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा 500 पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह संधु, प्रो रेसलिग लीग पंजाब टीम के प्रधान धर्मपाल राठी, ट्रस्ट के फाउंडर उमेश गहलावत एवं संदीप यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

ट्रस्ट के फाउंडर उमेश गहलावत ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक महीने 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिन-प्रतिदिन वातावरण जहरीला होता जा रहा है। सबसे अधिक वायु प्रदूषण रोड पर चलने वाले वाहनों की वजह से होता है। इस प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए ताकि वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ सके। ऐसे में सिर्फ पौधे लगाने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि समय-समय पर उसकी देख-रेख भी करनी होगी। इस मौके पर महेंद्रगढ़ से सतीश रावत, नवदीप हुड्डा, अशोक मुंडाखेड़ा, विकास मुंडाखेड़ा, एडवोकेट पवन यादव, सुरेंद्र समेत ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी