पारा चढ़ते ही चरमराने लगी बिजली व्यवस्था

ज्यों-ज्यों पारा चढ़ने लगा है। बिजली व्यवस्था डगमगाने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 07:49 PM (IST)
पारा चढ़ते ही चरमराने लगी बिजली व्यवस्था
पारा चढ़ते ही चरमराने लगी बिजली व्यवस्था

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: ज्यों-ज्यों पारा चढ़ने लगा है। बिजली व्यवस्था डगमगाने लगी है। शहर के कई इलाकों में बिजली की आंखमिचौली का खेल शुरू हो गया है। यह आलम तो तब है जब शहर में अधिकतर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद होने के कारण बिजली की खपत काफी कम है।

शहर में बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। कई कई इलाकों में तीन से चार घंटे बिजली गुल रहती है। रोजा के महीने में बिजली कटौती से रोजेदार को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर में लॉकडाउन होने के कारण अधिकतर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। ऐसे में बिजली की खपत भी कम है। शहर में इस समय बड़े मॉल और अधिकतर कंपनियां बंद है। बिजली निगम के सूत्रों के अनुसार सामान्य दिनों के मुकाबले इस समय 25 से 30 फीसदी बिजली की खपत कम हो रही है। बिजली की खपत कम होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ रही है।

मारुति कुंज कॉलोनी में दोपहर दो बजे से बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। लोगों का कहना है कि बिजली निगम में इसकी शिकायत करते हैं। तो एक ही जवाब मिलता है कि लोकल फाल्ट है। उसको ठीक किया जा रहा है। मारुति कुंज के कृष्ण का कहना है कि बिजली कब चली जाए कब आ जाए यह कब कोई भरोसा नहीं है रात के समय दो 2 घंटे बिजली बंद रहती है।

सेक्टर-7 एक्सटेंशन में सुबह 3 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसकी वजह से लोगों को पानी की समस्या भी खड़ी हो जाती है। पानी आने के समय पर बिजली नहीं रहती है तो लोग पानी भी नहीं भर पाते हैं। कृष्णा कॉलोनी के उपभोक्ता राज सिंह ने बताया की बिजली कटौती का रोजाना यही आलम रहता है। अधिकारियों को फोन करो तो कोई फोन नहीं उठाता। बिना बिजली के दिक्कत तो रहती है साथ ही पानी की भी समस्या खड़ी हो जाती है।

---------

बिजली निगम की तरफ से घरेलू व व्यवसायिक दोनों सेक्टरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। थोड़ी बहुत समस्या किसी ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने की वजह से हो जाती है। निगम के पास बिजली की कोई कमी नहीं है। फिलहाल तो खपत कम होने के कारण भी आपूर्ति बेहतर है। इसके अलावा जिस इलाके में बिजली कटौती होती है। ऊर्जा मित्र एप के माध्यम से उपभोक्ता को तुरंत एसएमएस चला जाता है।

-जोगिदर सिंह हुड्डा, अधीक्षण अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, सर्कल-दो

chat bot
आपका साथी