दो दिन की राहत के बाद फिर जहरीली हुई हवा

शहर में दो दिन पहले हल्की बारिश के कारण वायु प्रदूषण में कमी आई थी। माना जा रहा था कि अब प्रदूषण से राहत रहेगी लेकिन शुक्रवार को वायु प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा हुआ मिला। 14 नवंबर को शहर में 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:01 PM (IST)
दो दिन की राहत के बाद फिर जहरीली हुई हवा
दो दिन की राहत के बाद फिर जहरीली हुई हवा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में दो दिन पहले हल्की बारिश के कारण वायु प्रदूषण में कमी आई थी। माना जा रहा था कि अब प्रदूषण से राहत रहेगी लेकिन शुक्रवार को वायु प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा हुआ मिला। 14 नवंबर को शहर में पीएम 2.5 का स्तर 180 और 15 को 190 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया था। शुक्रवार को बढ़कर पीएम 2.5 का स्तर 357 दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण के कारणों पर ध्यान नहीं :

शहर की सड़कों पर रेहड़ी वालों का कब्जा और ट्रैफिक की धीमी चाल वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण बना हुआ है तो डीजल ऑटो ज्यादा धुआं छोड़ने के कारण शहर में स्वच्छ हवा नहीं हो पा रही है। पिछले कई साल से डीजल ऑटो वायु प्रदूषण का कारण बने हुए हैं और शहर की सड़कों पर हर रोज डीजल ऑटो की संख्या बढ़ रही है। जबकि दो तीन वर्ष पहले हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश सरकार को भेजी रिपोर्ट में डीजल ऑटो बंद करने की सिफारिश भी की थी और नए डीजल ऑटो का रजिस्ट्रेशन बंद करने को कहा था। सरकार के उच्च अधिकारी आए दिन पर्यावरण को लेकर बड़े-बड़े सेमिनार होटलों में आयोजित कर रहे है लेकिन वायु प्रदूषण के मुख्य कारणों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

chat bot
आपका साथी