सेक्टर 46 में पाइप लाइन से व्यर्थ बहा पानी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को जहां पर्याप्त पेयजल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Apr 2018 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Apr 2018 07:35 PM (IST)
सेक्टर 46 में पाइप लाइन से व्यर्थ बहा पानी
सेक्टर 46 में पाइप लाइन से व्यर्थ बहा पानी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को जहां पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है वहीं अधिकारियों की लापरवाही से हजारों लीटर पानी बह जाता है। शहर में आए दिन कहीं न कहीं पेयजल लाइन में रिसाव होता है। सेक्टर 46 के नजदीक मुख्य सड़क पर ग्रीन बेल्ट में पाइप लाइन से सुबह दोपहर व शाम को कई घंटे तक सड़क पर पानी व्यर्थ बहता रहा। ग्रीन बेल्ट में काफी देर तक पानी बहने के कारण मिट्टी में कटाव हो गया और मिट्टी भी बहकर सड़क पर आ गई। सड़क पर जलभराव होने के कारण काफी देर तक वाहनों की रफ्तार काफी कम रही। इस बारे में नगर निगम के एक्सईएन गोपाल कलावत का कहना है कि पानी लीकेज का मामला संज्ञान में नहीं है। पानी लीकेज को बंद करने के लिए टीम की ड्यूटी लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी