आज से खुलेंगी पटौदी व फरुखनगर सब्जी मंडी

पटौदी के सब्जीमंडी के आढ़तियों ने सब्जीमंडी 17 मई तक बंद रखने का निर्णय बाद में एसडीएम के तेवर देखने व मार्केट कमेटी सचिव के साथ हुई बैठक के बाद पलट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:13 AM (IST)
आज से खुलेंगी पटौदी व फरुखनगर सब्जी मंडी
आज से खुलेंगी पटौदी व फरुखनगर सब्जी मंडी

संवाद सहयोगी, पटौदी: पटौदी की सब्जीमंडी के आढ़तियों ने 17 मई तक सब्जीमंडी बंद रखने का निर्णय बाद में एसडीएम के तेवर देखने व मार्केट कमेटी सचिव के साथ हुई बैठक के बाद पलट दिया। पटौदी व फरुखनगर मंडी अब शुक्रवार से खुलेंगी।

बृहस्पतिवार दोपहर पटौदी सब्जी मंडी के आढ़तियों ने एक बैठक कर सब्जीमंडी में अपनी दुकानें 17 मई तक न खोलने का निर्णय लिया था। उनका कहना था कि उन्हें एसडीएम द्वारा दी नई व्यवस्था स्वीकार नहीं है व सब्जीमंडी में सब्जी, फल आदि लाने वालों को जहां पुलिस तंग करती है वहीं खुदरा सब्जी विक्रेताओं को नगर पालिका प्रशासन। सब्जी मंडी का समय 4 बजे से दस बजे तक रखने का समय भी उन्हें नहीं जंच रहा था। यह जानकारी एसडीएम (पटौदी) राजेश कुमार प्रजापति को मिली तो उन्होंने मार्केट कमेटी सचिवों को आदेश दिया कि वे सब्जी मंडी हर हाल में खुलवाएं। यदि आढ़ती कार्य न करें तो उनके लाइसेंस रद कर नए लोगों को लाइसेंस दे दिए जाएं।

शाम को मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव की आढ़तियों से बैठक हुई। इसमें आढ़तियों की कुछ शिकायतों का समाधान कर दिया गया व सब्जी मंडी का समय बदलकर रात 12 बजे से प्रात: 7 बजे तक कर दिया गया। इसके बाद आढ़तियों ने अपना निर्णय वापस ले लिया। अब दोनों मंडी खुलेंगी। एसडीएम के अनुसार कल हरे पास वाले खुदरा दुकानदारों को प्रवेश दिया जाएगा।

बता दें कि सब्जी मंडियों में बढ़ते कोरोना के मामले व पटौदी तथा फरुखनगर में सब्जी मंडियों में आ रही भारी भीड़ को देखते हुए यहां भी कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ था। इस पर एसडीएम राजेश कुमार प्रजापति ने इन सब्जी मंडियों को दो दिन 6 व 7 मई के लिए बंद करने के साथ-साथ इस दौरान खुदरा सब्जी विक्रेताओं के हरे व लाल पास बनाने का निर्णय लिया था। अलग-अलग रंग के हिसाब से एक दिन छोड़कर ही प्रवेश देने व खुदरा सब्जियां खरीदारों को उसमे प्रवेश न देने का निर्णय लिया था। आढ़तियों ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इस पर फरुखनगर सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं ने बृहस्पतिवार को बैठक कर अभी सब्जी मंडी न खोलने का निर्णय लिया था।

chat bot
आपका साथी