शर्तो के साथ परंपरागत ढंग से हो सकेंगे वैवाहिक कार्यक्रम

उन परिवारों के लिए राहत देने वाली खबर है जिनके यहां विवाह या फिर अन्य कोई कार्यक्रम की तिथि तय हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:15 AM (IST)
शर्तो के साथ परंपरागत ढंग से 
हो सकेंगे वैवाहिक कार्यक्रम
शर्तो के साथ परंपरागत ढंग से हो सकेंगे वैवाहिक कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: उन परिवारों के लिए राहत देने वाली खबर है जिनके यहां विवाह या फिर अन्य कोई कार्यक्रम की तिथि तय हो चुकी है। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए कार्यक्रम करने के लिए बैंक्वेट हॉल बुक करने के लिए अनुमति दे दी है। प्रशासन से मंजूरी लेने के बाद लोग कार्यक्रम के लिए बैंक्वेट हॉल बुक कर सकते हैं। अनुमति भी कई शर्तो के साथ दी जाएगी। पहली शर्त यह है कि कार्यक्रम में पचास से अधिक मेहमान व मेजबान नहीं होंगे।

सभी को बैठा कर खाना शारीरिक दूरी बनाने के साथ-साथ खिलाना होगा। बुफे सिस्टम नहीं होगा। बता दें कि दो दशक पहले तक कार्यक्रमों में बुफे सिस्टम नहीं होता था। गिने-चुने लोग ही ऐसा करते थे। अधिकांश कार्यक्रमों में पंगत लगती थी और परोस कर भोजन कराया जाता था।

इसके अलावा कार्यक्रम में म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नहीं होगा। सभी लोग मास्क का प्रयोग करेंगे। अनुमति मिलने से हरियाणा टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ज्यादा खुश नहीं हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राव ने कहा मई में 100, जून में 200 तथा जुलाई में 300 लोगों को शामिल होने की अनुमति प्रशासन को देनी चाहिए। बता दें कि जिले में 150 से अधिक बैंक्वेट हॉल हैं। वहीं तीन सौ टेंट हाउस संचालित हो रहे हैं।

यह शर्ते भी रहेंगी

- प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था करनी होगी।

- हल्का बुखार होने पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

- समारोह स्थल पर सेंट्रल एसी का प्रयोग नहीं होगा।

- आयोजकों को देना होगा प्रशासन को शपथ पत्र।

- शराब, पान गुटका, बीड़ी, सिगरेट का इस्तेमाल नहीं होगा।

- सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।

chat bot
आपका साथी