Encounter in Gurugram: गुरुग्राम पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर रोहित

Encounter in Gurugram गुरुग्राम पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में ढेर बदमाश की पहचान गैंगस्टर रोहित के रूप में की गई है। बताया जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के बाद गैंग का संचालन यही कर रहा था।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 10:02 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 10:59 AM (IST)
Encounter in Gurugram: गुरुग्राम पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर रोहित
कई वर्ष बाद गुरुग्राम पुलिस के एनकाउंटर में कोई बदमाश ढेर हुआ है।

गुरुग्राम [आदित्य राज]। Encounter in Gurugram:  दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बार गुर्जर इलाके में मंगलवार सुबह गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत हो गई। एनकाउंटर में ढेर हुए बदमाश की पहचान गैंगस्टर रोहित के रूप में की गई है। बताया जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के बाद गैंग का संचालन यही कर रहा था। वहीं, एनकाउंटर के दौरान एक अन्य गैंगस्टर सतेंद्र पाठक को भी गोली लगीस, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  कई वर्ष बाद गुरुग्राम पुलिस के एनकाउंटर में कोई बदमाश ढेर हुआ है।

मंगलवार तड़के सवा तीन बजे हुई मुठभेड़ में कौशल गैंग का शार्प शूटर रोहित उर्फ लंबू दोनों जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रोहित का साथी सतेंद्र पाठक उर्फ गुड्डा पैर में गोली लगने से घायल है, बदमाशों की फायरिंग में बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के चलते पुलिसकर्मी बच गए। रोहित फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता विकास चौधरी हत्याकांड में शामिल था। उसने गुरुग्राम में कई वारदात की थी। फरीदाबाद व गुरुग्राम पुलिस ने उस पर 25-25 हजार का इनाम रखा था।

सेक्टर सत्रह क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र को सूचना मिली कि रोहित मानेसर की ओर आने वाला है। उन्होंने रात ढाई बजे नौरंगपुर-तावडू रोड पर नाकेबंदी कर ली। करीब आधे घंटे बाद स्विफ्ट कार को पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने कार नौरंगपुर की ओर मोड़ भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार पत्थर पर चढ़कर रुक गई। कार सवार रोहित व सतेंद्र कार छोड़ जंगल की ओर भागे। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों ने कई गोली चलाई, एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र के सीने पर लगी पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने से वह बच गए। जवाब में पुलिसकर्मियों ने दोनों बदमाशों के पैरों को निशाना बना गोली चलाई। रोहित की दोनों जांघ में गोली लगी और वह गिर पड़ा। एक गोली सतेंद्र के पैर में लगी तो वह भी बैठ गया। पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खून अधिक बहने से रोहित की मौत हो गई।

कुख्यात गैंगस्टर कौशल के बाद बढ़ता जा रहा था रोहित का आतंक 

गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल का कहना है कि पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट में थे। इस वजह से उनका बचाव हो गया। एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से 10 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। पटौदी इलाके में कुछ महीने पहले ही एक व्यक्ति के ऊपर रोहित ने गोलियां चलाई थी। रोहित ज्ञात गैंगस्टर राजेश भारती गैंग का भी प्रमुख सदस्य रहा था। रोहित को अपराध की दुनिया में लोग लंबू के नाम से जानते थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी