Landfill Fire Gurugram: दिल्ली के बाद गुरुग्राम के कूड़े के पहाड़ में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में कूड़े के पहाड़ में लगी आग अभी बुझे ज्यादा समय नहीं हुआ था कि गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में भी आग लग गई। तेज आग लगने के बाद यहां दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं जो आग बुझाने में लगी हुई हैं। यहां 30 मार्च के बाद से कई बार आग लग चुकी है।

By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi Publish:Tue, 23 Apr 2024 01:31 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2024 01:31 PM (IST)
Landfill Fire Gurugram: दिल्ली के बाद गुरुग्राम के कूड़े के पहाड़ में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची
गुरुग्राम के लैंडफिल साइट में लगी आग। जागरण

HighLights

  • मौके पर विभिन्न दमकल केंद्रों की दस गाड़ियां मौजूद
  • बंधवाड़ी लैंडफिल पर आग बुझाने का कार्य जारी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली के Ghazipur Landfill Fire के बाद मंगलवार को गुरुग्राम के एक कूड़े के पहाड़ में आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल पर कूड़े के पहाड़ में आग लग गई है। आग लगने के बाद मौके पर विभिन्न दमकल केंद्रों की दस गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है।

पिछले दिनों अग्निशमन विभाग ने यहां पर आग लगने की घटनाएं ज्यादा होने पर एक फायर ब्रिगेड तैनात की थी। लेकिन मंगलवार को आग ज्यादा भड़क गई और काफी दूर तक के क्षेत्र में फैल गई।

30 मार्च के बाद कई बार लग चुकी है आग

गौरतलब है कि पुराने कूड़े के ढेर के नीचे मिथेन गैस बनने लगती है, जिसके ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही कूड़े में आग लग जाती है।

बंधवाड़ी में फिलहाल 15 लाख टन पुराना कूड़ा पड़ा हुआ है। 30 मार्च के बाद यहां पर कूड़े में कई बार आग लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी