जानें- देश में अब आया शॉपिंग का नया IDEA, 20 शहरों में खुलेंगे डिजिटल मॉल

जो भी डिजिटल मॉल में दुकान लेगा उस पर उसका मालिकाना हक 99 साल के लिए होगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 07:16 AM (IST)
जानें- देश में अब आया शॉपिंग का नया IDEA, 20 शहरों में खुलेंगे डिजिटल मॉल
जानें- देश में अब आया शॉपिंग का नया IDEA, 20 शहरों में खुलेंगे डिजिटल मॉल

गुरुग्राम (जेएनएन)। डिजिटल इंडिया के इस दौर में डिजिटल मॉल का बिल्कुल ही अनोखा आइडिया सामने आ गया है। इसके तहत आने वाले चार से पांच महीने में साइबर सिटी के लोग डिजिटल मॉल से शॉपिंग कर सकेंगे। यह ई-कॉमर्स कंपनियों से एक कदम आगे की सोच है। यह मॉल गुरुग्राम सहित देश के 20 शहरों में आ रहा है। जो पूरी तरह से डिजिटल होगा। यहां दुकानें अलग-अलग प्रोडक्ट की होंगी। रियल एस्टेट से लेकर फाइनेंस तक की सुविधा यहां ग्राहकों को मिलेगी।

इस बात की जानकारी बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान मॉलिडेज इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी ऋषभ मेहरा ने शहर के सेक्टर-29 में दी। उन्होंने कहा कि वह मुकेश अंबानी से प्रभावित होकर अपने इस आइडिया को बिजनेस मॉडल के रूप में तब्दील कर रहे हैं।

इस डिजिटल मॉल में दुकान लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक जनवरी से डिजिटल मॉल ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इस मॉल के कुल 11 टावरों में मेन, वुमेन, किड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एंड किचेन, एजूकेशन, फाइनेंशियल सर्विसेज, फूड कोर्ट, हाइपर मार्केट, डिजिप्लेक्स और नाइट क्लब की सुविधा होगी।

डिजिप्लेक्स मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधा है, जिसमें मूवी देखने की सुविधा होगी। इसके लिए ग्राहक को ऑनलाइन मूवी के लिए आर्डर और भुगतान करने के बाद वह अपनी पसंदीदा फिल्म घर में मोबाइल, कंप्यूटर, टैब व लैपटॉप पर देख सकता है। लोगों के पसंदीदा नाइट क्लब की म्यूजिक लाइव चलेगी।

किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को खरीदने के लिए वेबसाइट के माध्यम से आर्डर करना होगा। सामान जब उसके घर पर पहुंच जाएगा तभी उसे भुगतान करना होगा।

साइबर मेहरा का कहना है कि साइबर सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया है। जो भी व्यक्ति इस डिजिटल मॉल में दुकान लेगा उस पर उसका मालिकाना हक 99 साल के लिए होगा।

यह मॉल गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोयंबटूर, अहमदाबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, मैसूर, मंगलोर, पुणे, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, और लुधियाना सहित 20 भारतीय शहरों में खोला जाएगा।

साइबर मेहरा ने कहा कि वह एनसीआर में गुरुग्राम से डिजिटल मॉल ऑफ इंडिया शुरू करेंगे। साल दर साल 50-60 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे भारतीय ई-टेलिंग बाजार के 2020 तक सकल मर्चेंडाइज मूल्य (जीएमवी) में 80-100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

इस मॉल में निवेशक जगदीश कुमार धींगरा का कहना है कि 'डिजिटल शॉप खरीदना सोना खरीदने की तरह ही एक अच्छे निवेश का अवसर है। क्योंकि रियल एस्टेट अब आकर्षक नहीं रहा।

chat bot
आपका साथी