Kisan Tractor March: केएमपी पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, वाहन चालक परेशान

नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों की ओर बृहस्पतिवार को पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। उत्तर प्रदेश नोएडा गाजियाबाद तथा अन्य जिलों से आए किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर एक्सप्रेस-वे से गुजरे। केएमपी के सभी टोल बूथ टोल फ्री कर दिए गए थे।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 02:43 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 02:43 PM (IST)
Kisan Tractor March: केएमपी पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, वाहन चालक परेशान
किसानों के ट्रैक्टर मार्च को ध्यान में रखते हुए तैनात पुलिस टीम।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों की ओर  बृहस्पतिवार को पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। उत्तर प्रदेश नोएडा, गाजियाबाद तथा अन्य जिलों से आए किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर एक्सप्रेस-वे से गुजरे। जाम नहीं लगे इसके चलते केएमपी के सभी टोल बूथ टोल फ्री कर दिए गए थे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात दिखा। मार्च में गुरुग्राम व नूंह के किसानों ने भी हिस्सा लिया। नूंह में कुछ नेताओं को पुलिस निगरानी में रात से ही ले लिया गया था। केएमपी पर पर कानून व्यवस्था बनी रहे और जाम नहीं लगे इसके लिए बड़े वाहनों का पलवल तथा बादली के पास रोक दिया गया था। दूसरे मार्ग से वाहनों को भेजा गया ऐसे में शहरों के अन्य मार्ग पर जाम लग गया और वाहन चालक परेशान नजर आए। 

केएमपी हाजीपुर गांव से किसानों का एक दल ट्रैक्टर से सवार होकर निकला। पलवल की ओर से आ रहे किसानों के इंतजार में किसान केएमपी के की ग्रीन लैंड पर दरी बिछाकर बैठ गए । उन्हें पुलिस ने वहां से हटा सड़क किनारे बैठाया। नूंह के रेवासन टोल प्लाजा के पास भी काफी संख्या में किसान व विपक्षी दलों के नेता ट्रैक्टर में सवार खड़े हुए हैं। पलवल की ओर से आने वाले किसानों के साथ वह मानेसर की ओर जाने की तैयारी में हैं।

पुलिस ने दिल्ली जाने से रोका 

किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम की ओर से राजीव चौक के पास कई दिनों से धरना दिया जा रहा है। धरना दे रहे किसान व विपक्षी दलों के नेताओं सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए दिल्ली जाने का प्रयास किया तो पहले से काफी संख्या में जवानों के साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। दोनों ओर से नोंकझोंक भी हुई।

प्रदर्शनकारी अभी भी राजीव चौक पर एकत्र हैं। जिसके चलते दिल्ली की ओर जाने वाली सर्विस लेन पर जाम की स्थिति है। वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। केएमपी पर बड़े वाहनों को रोके जाने के चलते दिल्ली- जयपुर हाईवे पर वाहनों को दबाव अधिक दिखा।  खेड़की दौला टोल प्लाजा पर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार कई बार देखने को मिली। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी