Gurugram Crime News: टाटा प्रोजेक्ट्स के प्रबंधक पर जानलेवा हमला, हाथ-पैर पर 40-50 मारे डंडे व रॉड

Gurugram Crime News मैनेजर के गले से सोने की चेन झपटने के साथ ही कार में रखे 20 हजार रुपये लेकर सभी फरार हो गए। इससे पहले उनकी कार पर भी रॉड से चोट मारी।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 12:24 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 12:24 PM (IST)
Gurugram Crime News: टाटा प्रोजेक्ट्स के प्रबंधक पर जानलेवा हमला, हाथ-पैर पर 40-50 मारे डंडे व रॉड
Gurugram Crime News: टाटा प्रोजेक्ट्स के प्रबंधक पर जानलेवा हमला, हाथ-पैर पर 40-50 मारे डंडे व रॉड

गुरुग्राम [आदित्य राज]। Gurugram Crime News:  टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रबंधक पर शुक्रवार शाम सेक्टर-57 इलाके में कार सवार पांच युवकों ने न केवल जानलेवा हमला किया, बल्कि हथियार के बल पर सोने की चेन एवं 20 हजार रुपये भी लूट लिए। शोर मचाने पर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी के लोगों को सूचना दी। फिर उन्हें नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके हाथ एवं पैर के ऊपर डंडे व रॉड से 40 से 50 बार हमला किया गया। शिकायत के आधार पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के फतियाबाद गांव निवासी धनराज यादव गुरुग्राम के सेक्टर-38 इलाके में किराये पर रहकर टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सेक्टर-59) में काम करते हैं। शुक्रवार शाम लगभग सात बजे वह अपनी कार से कमरे पर जा रहे थे। जैसे ही सेक्टर-57 इलाके में वह पहुंचे, पीछे से स्विफ्ट कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद उसमें से पांच युवक डंडे व रॉड लेकर निकले और सीधे उनके ऊपर हमला कर दिया। बचाव के लिए उन्होंने कार से बाहर निकलकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सभी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हाथ एवं दोनों पैरों के ऊपर तब तक मारते रहे जब तक वह गिर नहीं गए। गिरने के बाद एक ने रिवाल्वर कनपटी में लगाकर कहा कि जान से मार देते हैं।

इसके बाद गले से सोने की चेन झपटने के साथ ही कार में रखे 20 हजार रुपये लेकर सभी फरार हो गए। इससे पहले उनकी कार पर भी रॉड से चोट मारी।

जांच अधिकारी एएसआइ सतीश कुमार का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी से ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।

chat bot
आपका साथी