गुरुग्राम में अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद, डिस्ट्रिक टाउन प्लानर पर किया हमला

अवैध निर्माण करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बृहस्पतिवार को उन्होंने डीटीपी आरएस बाठ पर हमला करने का प्रयास भी किया जिसमें डीटीपी के पैर में चोट लग गई।

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 11:54 AM (IST)
गुरुग्राम में अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद, डिस्ट्रिक टाउन प्लानर पर किया हमला
गुरुग्राम में अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद, डिस्ट्रिक टाउन प्लानर पर किया हमला

नया गुरुग्राम,  जागरण संवाददाता। अवैध निर्माण करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बृहस्पतिवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डीटीपी इंफोर्समेंट द्वारा सेक्टर-108 में की जा रही तोड़-फोड़ कार्रवाई में अड़चन पैदा करते हुए तोड़-फोड़ दस्ते, जेसीबी के आगे ट्रैक्टर और गाड़ियां खड़ी कर दीं।

उन्होंने डीटीपी आरएस बाठ पर हमला करने का प्रयास भी किया, जिसमें बाठ के पैर में चोट लग गई। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए विरोध करने वालों को पीछे खदेड़ते हुए कार्रवाई पूरी कराई। धर्मपुर सेक्टर-108 में 25 दुकानों वाली दो मंजिला इमारत बनाई गई थी, जिसके लिए सीएलयू व लाइसेंस नहीं लिया गया था।

इंफोर्समेंट टीम के साथ 70 से अधिक पुलिसकर्मियों का दल था, जिसे देख काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और इंफोर्समेंट टीम पर कार्रवाई न करने के लिए दबाव बनाने लगे। जैसे ही जेसीबी इमारत में लगाई गई, कुछ स्थानीय लोगों ने टीम का नेतृत्व कर रहे डीटीपी आरएस बाठ पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, जिसपर बचने के लिए पीछे हटने के दौरान उनके पैर में गंभीर चोट लग गई।

chat bot
आपका साथी