जाति ही पूछो साधु की नाटक का मंचन

सेक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थियेटर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में हमारी अभिव्यक्ति नाट्य मंच (शाहजहांपुर) की गुरुग्राम शाखा ने विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित जाति ही पूछो साधू की नाटक का भव्य मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 08:20 PM (IST)
जाति ही पूछो साधु की नाटक का मंचन
जाति ही पूछो साधु की नाटक का मंचन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सेक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थियेटर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में हमारी अभिव्यक्ति नाट्य मंच (शाहजहांपुर) की गुरुग्राम शाखा ने विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित 'जाति ही पूछो साधु की' नाटक का भव्य मंचन किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व गुरुग्राम निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर ने कहा कि कलाकारों ने अपने अभिनय की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

नाटक की प्रस्तुति शिक्षा व्यवस्था पर करारा प्रहार करती है। नाटक का निर्देशन नेहपाल गौतम दादा और प्रवीण गौड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख कमांडो, उमेश, मयूर, मुकुल, निशा, अंजली, यश, संगीता, दीपक, कशिश, कुंदन, राहुल, विनोद, वरूण व रजनीश का सहयोग रहा। इस मौके पर पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत, पलवल के डीआरओ नरेश जोयल, गुरुग्राम नगर निगम के जेडटीओ देवेंद्र कुमार, अनुराग बख्शी, हरीश भारद्वाज, सुदर्शन शर्मा, मोहित मदनलाल ग्रोवर, शरद गोयल व निगम पार्षद सुभाष सिगला, कुलभूषण भारद्वाज, श्रीचंद गुप्ता, विनोद दौलताबाद व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी