निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश

निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बुधवार को सेनिटेशन विग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश दिए कि वे सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:54 PM (IST)
निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश
निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बुधवार को सेनिटेशन विग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश दिए कि वे सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं। इसके साथ ही मानसून के दौरान विशेष तौर पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। निगमायुक्त ने कहा कि डोर टू डोर कचरा उठान को और अधिक बेहतर किया जाए। इसके लिए उन्होंने कहा कि सफाई दरोगा नागरिकों को कचरा अलग-अलग करने के प्रति जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वे नागरिकों को जागरूक करें कि घर से ही कचरा अलग-अलग करके दिया जाए।

निगमायुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र में बने सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई बेहतर रखी जाए। वरिष्ठ सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक एवं सहायक सफाई निरीक्षक दिन में कम से कम तीन बार शौचालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। निगमायुक्त ने सेकेंडरी कचरा प्वाइंटों को सही ढंग से कवर करवाने के निर्देश दिए। कहा कि आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को वेस्ट टू कंपोस्ट के बारे में जागरूक करें।

निगमायुक्त ने कहा कि प्रत्येक जोन में एक क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सौ फीसद सेग्रीगेटेड यानी सूखा व गीला कचरा अलग-अलग उठाया जाए। एक मार्केट क्षेत्र को पालीथिन मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। अधिकारियों ने बताया कि जोन-3 क्षेत्र का सेक्टर-27 से पूरी तरह सेग्रीगेटेड कचरा उठाया जाता है। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था अन्य क्षेत्रों में भी की जाए। इसके अलावा, सेक्टर-23ए मार्केट को पूरी तरह से पालीथिन मुक्त मार्केट बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सेनिटेशन विग के अधिकारियों ने क्षेत्रवार सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रोहताश बिश्नोई, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष सिगला, सेनिटेशन आफिसर बिजेन्द्र शर्मा, कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक एवं मनोज कुमार सहित सफाई विग एवं स्वच्छ भारत मिशन विग के अधिकारी और इकोग्रीन कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी