पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए गृह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया

दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के सदस्यों ने रेवाड़ी- दिल्ली रेलखंड के बीच दो पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर गृह मंत्री के नाम लिखा ज्ञापन पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:11 AM (IST)
पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए गृह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया
पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए गृह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया

संवाद सहयोगी, हेलीमंडी: दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के सदस्यों ने रेवाड़ी- दिल्ली रेलखंड के बीच दो पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के नाम लिखा ज्ञापन पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को सौंपा। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में रेल यात्रियों ने कहा कि क्षेत्र के हजारों रेलयात्री नौकरी करने या अपने कारोबार के लिए दिल्ली जाते हैं परन्तु कोई साधन न होने से उन्हें काफी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग से जाने पर समय ज्यादा लगता है। ऐसे में रेवाड़ी व दिल्ली के बीच कम से कम दो स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अविलंब चलाई जाएं। इस अवसर पर सुरेंद्र चौहान, नरेश बंसल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी