जानलेवा साबित हो सकता है द्वारका एक्सप्रेस-वे पर फैला मलबा

बसई रेलवे ओवर ब्रिज के पास बसई रोड और द्वारका एक्सप्रेस वे के आस-पास सीमेंट का मलबा पड़ा है। यहां से द्वारका एक्सप्रेस वे, सुल्तापुर राष्ट्रीय पक्षी उद्यान, बसई और फरुखनगर जाने का रास्ता है। इस सड़क के किनारे बृहस्पतिवार को एक कार पलट गई। लोगों ने बताया कि फिसलन के कारण गाड़ियां यहा फिसल रही है। आस-पास के निर्माण कार्य में बचा हुआ सीमेंट, मिट्टी और इस किस्म की गंदगी यहां फेंकी जाती है। निर्माण सामग्री मि¨क्सग प्लांट की गंदगी लगातार यहां डाले जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है। कहने को यह एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है मगर हादसों को आमंत्रित करता एक्सप्रेस वे है। एनपीआर आरडब्ल्यूए सोसायटिज के अध्यक्ष याशीश यादव ने ट्विटर के जरिए इस समस्या पर लोगों का ध्यान दिलाया है। इस जगह की वीडियो तैयार कर अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। आस-पास के लोगों की मांग है कि सड़क के किनारे मलबा गिराए जाने पर रोक लगनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:36 PM (IST)
जानलेवा साबित हो सकता है द्वारका एक्सप्रेस-वे पर फैला मलबा
जानलेवा साबित हो सकता है द्वारका एक्सप्रेस-वे पर फैला मलबा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बसई रेलवे ओवर ब्रिज के पास बसई रोड और द्वारका एक्सप्रेस-वे के आस-पास सीमेंट का मलबा पड़ा है। यहां से द्वारका एक्सप्रेस-वे, सुल्तानपुर राष्ट्रीय पक्षी उद्यान, बसई और फरुखनगर जाने का रास्ता है। इस सड़क पर बृहस्पतिवार को एक कार पलट गई। लोगों ने बताया कि फिसलन के कारण गाड़ियां यहां पलटती हैं। आस-पास के निर्माण कार्य में बचा हुआ सीमेंट, मिट्टी और इस किस्म की गंदगी यहां फेंकी जाती है। कहने को यह एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है मगर हादसों को आमंत्रित करता एक्सप्रेस-वे है।

एनपीआर आरडब्ल्यूए सोसायटिज के अध्यक्ष याशीश यादव ने ट्विटर के जरिए इस समस्या पर लोगों को ध्यान दिलाया है। इस जगह की वीडियो तैयार कर अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। आस-पास के लोगों की मांग है कि सड़क के किनारे मलबा गिराए जाने पर रोक लगनी चाहिए। लोगों ने कहा

यहां सड़क पर गाड़ियों का चलना मुश्किल है। बाइक, स्कूटी फिसल सकती है। लोग पैदल नहीं चल पा रहे हैं। सड़क के किनारे निर्माण सामग्री का मलबा डाला जा रहा है, यह काफी चिकना है, इस कारण फिसलन हो रही है।

-मांगे राम पास के निर्माण सामग्री मिक्सिंग प्लांट से मलबा सड़क के किनारे फेंका जा रहा है। कल रात एक कार यहां फिसलन के कारण पलट गई। बाइक और स्कूटी के तो बचने का प्रश्न नहीं। यहां बहुत सारी नई सोसायटी तैयार हो रही है, लोग देखने के लिए भी आते हैं, गांव के लोगों की आवाजाही है अगर मलबा डं¨पग रोकी नहीं गई तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

-धर्मवीर ¨सह

chat bot
आपका साथी