बिल्डर कॉलोनियों के पार्को में लगेंगी एलईडी लाइटें

नगर निगम दायरे में शामिल हुई बिल्डर कॉलोनियों के पार्कों में एलईडी लाइटें लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:11 PM (IST)
बिल्डर कॉलोनियों के पार्को में लगेंगी एलईडी लाइटें
बिल्डर कॉलोनियों के पार्को में लगेंगी एलईडी लाइटें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम के दायरे में शामिल हुई बिल्डर कॉलोनियों के पार्कों में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इसके लिए नगर निगम ने प्रपोजल तैयार कर लिया है। सनसिटी कॉलोनी के पार्कों में एलईडी लाइटें लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर हाल ही में वर्क अलॉट कर दिया गया है। अगले सप्ताह से लाइटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

नगर निगम की इलेक्ट्रिकल विग के एक्सईएन रमन यादव ने बताया कि सनसिटी में दस से ज्यादा पार्क हैं और लाइटें लगाने के लिए 37 लाख रुपये से ज्यादा का एस्टीमेट तैयार किया गया था। पालम विहार के ज्यादातर एरिया में लाइटें लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। साउथ सिटी-2 के पार्कों में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, जिसके लिए मंजूरी का इंतजार है। डीएलएफ फेज-3 के पार्कों में भी लाइटें लगाने की योजना है।

शीतला माता रोड पर जल्द लगेंगी लाइटें

शीतला माता रोड पर लाइटें लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इस रोड पर नई लाइटें लगने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी नहीं होगी। इस सड़क से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। पुरानी लाइटें खराब हो चुकी हैं और सड़क पर काफी अंधेरा रहता है।

chat bot
आपका साथी