कमजोर तबके के बच्चों संग मनाया आजादी का जश्न

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: पिलर्स फाउंडेशन संस्थान ने 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न झुग्गियों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 06:14 PM (IST)
कमजोर तबके के बच्चों संग मनाया आजादी का जश्न
कमजोर तबके के बच्चों संग मनाया आजादी का जश्न

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: पिलर्स फाउंडेशन संस्थान ने 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न झुग्गियों में रहने वाले अपने छात्रों के साथ मनाया। स्वतंत्रता दिवस को मनाने का ये अंदाज बिलकुल अलग और बेहद खास भी रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्हीं बच्चों को बनाया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान धर्मेंद्र मांझी और दिल्ली महिला आयोग की वकील वंदना रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने ध्वजारोहण के माध्यम से किया। बाद में महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान समाज के लिए विशिष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के हस्तकला प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की एक छोटी सी प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी कोई अधिक खाकर बीमार है तो कोई भूख से बीमार है। आर्थिक असमानता को कम करने के उद्देश्य से संस्थान में महिलाओं को वे हस्तकला प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने संस्था के विभिन्न परियोजनाओं जैसे कपड़ा बैंक, कचरा बैंक, रोटी बैंक, हैप्पीनेस टू द वर्ड, शैक्षिक सहायता योजना के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वीटी और भारती मौर्य ने किया।

chat bot
आपका साथी