अधिसूचित कॉलोनियों में अब तत्काल कराए जा सकते हैं विकास कार्य

सुविधाओं एवं अवसंरचना की कमी वाली अधिसूचित कॉलोनियों में अब विकास कार्य तत्काल शुरू कराए जा सकते हैं। इस संबंध में प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जिससे शहरी क्षेत्रों में स्थित गैर-नियमित कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 07:31 PM (IST)
अधिसूचित कॉलोनियों में अब तत्काल कराए जा सकते हैं विकास कार्य
अधिसूचित कॉलोनियों में अब तत्काल कराए जा सकते हैं विकास कार्य

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे की कमी वाली अधिसूचित कॉलोनियों में अब विकास कार्य तत्काल शुरू कराए जा सकते हैं। इस संबंध में प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा आदेश जारी किए गए हैं, जिससे शहरी क्षेत्रों में स्थित गैर-नियमित कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया है।

इस बारे में जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ¨सह के हवाले से बताया गया है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कई ऐसी कॉलोनियां हैं, जिनमें बड़ी संख्या में मकान बन चुके हैं, मगर अभी तक इन्हें नियमित नहीं किया जा सका है। इस कारण यहां रहने वालों को पानी, सीवर, स्ट्रीट लाइट, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। नगर निगम व नगर पालिका चाहते हुए भी वहां पर विकास के कार्य नहीं करवा पा रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ विचार-विमर्श करके इसका हल निकाला गया। सिविक एमेनिटीज एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डिफिशिएंट म्युनिसिपल एरिया (विशेष प्रावधान) अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अधीन सरकार ने जिन कॉलोनियों को अधिसूचित किया जा चुका है, उनमें नगरपालिका या नगर निगम द्वारा तत्काल विकास कार्य शुरू करवाए जा सकते हैं।

राव नरबीर ¨सह ने कहा कि इस नए प्रावधान के अंतर्गत गुरुग्राम की 32 कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। इन कॉलोनियों में बसई एनक्लेव भाग-2, चंदन विहार, गांव सराय अलावर्दी के आसपास का क्षेत्र, अमरपुरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, चौमा गांव के आसपास का क्षेत्र, निहाल कॉलोनी, साई कुंज, बसई एनक्लेव विस्तार, विष्णु गार्डन भाग-2, समसपुर गांव के आसपास का क्षेत्र, सूर्य विहार, रामगढ़ की ढाणी, बेगमपुर खटोला के आसपास का क्षेत्र, हंस एनक्लेव, कृष्णा नगर, ग्वाल पहाड़ी के आसपास का क्षेत्र, कैनकोन एनक्लेव पार्ट-1 व 2, भीम कॉलोनी, हरिनगर एक्सटेंशन पार्ट-1 व 2, श्रीराम कॉलोनी, देवीलाल एक्सटेंशन, न्यू ज्योति पार्क कॉलोनी, पटेल नगर एक्सटेंशन, शिव नगर, विकास नगर, टिकरी गांव के चारों ओर का क्षेत्र, घासोला गांव, नाहरपुर रूपा, झाड़सा गांव एक्सटेंशन के चारों ओर का क्षेत्र, सूरत नगर फेज-1 एक्सटेंशन व हरसरू गांव के चारों ओर का क्षेत्र शामिल है।

chat bot
आपका साथी