कला प्रतियोगिता में रही राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-43 प्रथम

शिवाजी नगर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में बृहस्पतिवार को प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर 43 पहले नंबर पर रहा।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीरपुर को द्वितीय एवं राजकीय वरिष्ठ विद्यालय को तृतीय पुरस्कार मिला। संगीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 08:41 PM (IST)
कला प्रतियोगिता में रही
राजकीय मॉडल संस्कृति 
स्कूल सेक्टर-43 प्रथम
कला प्रतियोगिता में रही राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-43 प्रथम

जासं, गुरुग्राम : शिवाजी नगर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में बृहस्पतिवार को प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर 43 पहले नंबर पर रहा।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीरपुर को द्वितीय एवं राजकीय वरिष्ठ विद्यालय को तृतीय पुरस्कार मिला। संगीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4-7 को प्रथम, राजकीय मिडिल स्कूल सेक्टर-9 को द्वितीय एवं झाड़सा स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। कला उत्सव में गुरुग्राम प्रखंड के 20 कलस्टरों से आए विभिन्न स्कूलों के 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें नृत्य के अलावा गीत, चित्रकला एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंच संचालन संजीव कुमार ने किया। ब्लॉक रिसॉर्स परसन, बीआरपी लक्ष्मी एवं मिनाक्षी बतौर जज के रूप में मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी