तीन की मृत्यु और 3509 नए मरीज मिले,3031 स्वस्थ हुए

शुक्रवार को शहर में 3509 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 3031 स्वस्थ हुए। तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई। जनवरी के 21 दिनों में 47238 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 08:02 PM (IST)
तीन की मृत्यु और 3509 नए मरीज मिले,3031 स्वस्थ हुए
तीन की मृत्यु और 3509 नए मरीज मिले,3031 स्वस्थ हुए

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शुक्रवार को शहर में 3509 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 3031 स्वस्थ हुए। तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई। जनवरी के 21 दिनों में 47,238 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 22,840 मरीज स्वस्थ भी हुए और 15 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। मरने वालों में एक चार वर्षीय बच्ची और 40 वर्षीय महिला तथा 32 वर्ष के पुरुष शामिल हैं। बच्ची और महिला कैंसर बीमारी से ग्रस्त थी। सिर्फ पुरुष ने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हुए थे। जिले में इस समय 25,306 कोरोना सक्रिय मरीज हैं और 25,131 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

जिले में 25 लाख लोगों की कोरोना जांच:

जिला स्वास्थ्य विभाग मार्च 2019 से अब तक 25,21,164 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है।

इसमें 2,30230 मरीज मिले।वहीं 2,03,982 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक 942 मरीजों की मृत्यु हुई। जिले में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 81 हो चुकी और सभी स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ ने किया दौरा:

शुक्रवार को सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने सोहना अस्पताल और भोंडसी तथा फाजीलपुर पीएचसी का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। मरीजों से मुलाकात करने के साथ दवाओं की उपलब्धता की जांच की। मरीजों से डाक्टरों और अन्य स्टाफ से के समय पर आने के संबंध में जानकारी हासिल की।

कल स्वास्थ्य विभाग करेगा माकड्रिल

रविवार को स्वास्थ्य विभाग सेक्टर दस जिला अस्पताल में माकड्रिल करेगा। डाक्टर यादव ने कहा कि दूसरी महामारी को देखते हुए माकड्रिल की जाएगी। अगर तीसरी महामारी फैलती है तो उसमें अधिक मरीजों को इलाज दिया जा सके इस पर ध्यान रहेगा।

जिले में लगाए जा चुके हैं 47 लाख कोरोना टीके

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में 47 लाख कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। गत वर्ष 16 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक 47,09,286 टीके लगाए जा चुके हैं। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 163 केंद्रों पर 12,692 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। 4379 को पहला और 6258 को दूसरा टीका लगाया गया। 2055 को सतर्कता डोज लगाई गई।

chat bot
आपका साथी